
Mother's Day Bilari Shah Times
मातृ दिवस के अवसर पर रानी प्रीतम कुंवर स्कूल नीलबाग बिलारी में कार्यक्रम का आयोजन
बिलारी,(Shah Times)। प्रीतम कुंवर स्कूल ,नीलबाग में मातृ दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने चित्रों और गीतों के माध्यम से मां और बच्चों के बीच के भावात्मक संबंध को उजागर करने का सुंदर प्रयास किया । इसमें कक्षा १-३ तक के विद्यार्थियों ने मां की ममता को उजागर करने वाले गीतों की प्रस्तुति दी । शरफ़ा आसिफ (कक्षा -7) ने अंग्रेज़ी में और स्नेहा मोनडल (कक्षा -6)ने हिन्दी भाषा में मां के बारे में अपने भाव प्रस्तुत किए। इंग्लिश मीडियम स्कूल होने के कारण इंग्लिश में शरफ़ा आसिफ द्वारा प्रस्तुत किए गए वक्तव्य सराहा गया।
उनके भाषण से सभी लोग भाव विभोर हो गए। शरफ़ा आसिफ ने मां की ममता का चित्रण और बच्चों को अपनी मां से प्रेम किए जाने की दास्तान अंग्रेजी में व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि यह माताओं के अनगिनत बलिदानों और अटूट समर्थन के लिए आभार, प्रेम और प्रशंसा व्यक्त करने का दिन है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दुनियाभर में मां के प्रति अपना सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है।मां सिर्फ बच्चे को जन्म ही नहीं देती बल्कि उसका पालन-पोषण करने के साथ जीवन के हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ भी खड़ी रहती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रंजीत ईश्वर, परमानंद सक्सेना, हेमंत शर्मा, आशीष भटनागर, मोहम्मद रिजवान, नादिर हुसैन, लुबना जाफरी, नताशा वर्षिनी, आशा कुमारी, श्रीमती शमा आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया।







