
CM Yogi Adityanath addressing Sant Samagam at Shukteerth, Muzaffarnagar – संत रविदास की शिक्षाओं और बाबा साहब को मिले सम्मान की बात कही गई | Shah Times
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ में संत समागम को संबोधित करते हुए संत रविदास की सामाजिक चेतना और बाबा साहब को भाजपा शासन में मिले सम्मान का उल्लेख किया। उन्होंने घाट निर्माण, सत्संग भवन और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की भी घोषणा की।
मुजफ्फरनगर (शाह टाइम्स)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ स्थित सतगुरु समनदास आश्रम में आयोजित संत समागम कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने समाज सुधारक संत रविदास के जीवन, आदर्शों और शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भाजपा शासन में दिए जा रहे सम्मान को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “संत रविदास ने उस दौर में सामाजिक आडंबरों और कुरीतियों पर गहरा प्रहार किया, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। उन्होंने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसे विचारों के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना जगाई। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार संत रविदास और बाबा साहब के विचारों पर चलते हुए “सभी वर्गों को बिना भेदभाव अन्न और सम्मान दे रही है।” सीएम योगी ने यह भी कहा कि कोरोना काल के बाद केंद्र सरकार ने 21 करोड़ लोगों को अन्न उपलब्ध कराया।
बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि “अब तक की सरकारों ने बाबा साहब को वह स्थान नहीं दिया जो मिलना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार ने पंच तीर्थ का निर्माण कराकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त की है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कैराना और कांधला जैसे इलाकों से पलायन की खबरें नहीं आतीं। उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और सुशासन का वातावरण है, जो जनता के समर्थन और आशीर्वाद से संभव हो सका है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने शुकतीर्थ को “भागवत भूमि” करार देते हुए कहा कि यह क्षेत्र 5000 वर्षों की सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि संत समनदास महाराज, स्वामी ज्ञान भिक्षुक महाराज और अन्य पूज्य संतों के नाम पर घाट का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही, आश्रम के मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण के साथ सत्संग भवन और पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा।
इससे पहले सीएम योगी ने संत समनदास महाराज की प्रतिमा और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया।