
District officials in Muzaffarnagar reviewing Bakrid 2025 preparations during a high-level meeting.
बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए मुजफ्फरनगर प्रशासन सतर्क, डीएम और एसएसपी ने बैठक कर दिए जरूरी निर्देश।
मुजफ्फरनगर,(Shah Times) । ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर आज जिला पंचायत सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने की। बैठक में नगर निकायों, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, विद्युत, पंचायत, पीडब्ल्यूडी समेत तमाम विभागों के अधिकारी एवं पीस कमेटी के सदस्य शामिल हुए।
धार्मिक सद्भाव का संदेश, कुर्बानी के फोटो सोशल मीडिया पर ना डालें – डीएम
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बैठक में कहा कि बकरीद जैसे पवित्र पर्व पर सभी समुदाय एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। उन्होंने नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। कोई भी क्षेत्र गंदगी या अव्यवस्था से प्रभावित न हो।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कुर्बानी के अवशेषों का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जाए, उन्हें खुले में न छोड़ा जाए और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की तस्वीरें साझा न की जाएं। यदि कोई ऐसा करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सड़कों और नालियों की मरम्मत 7 दिनों में पूरी करें
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आदेशित किया कि जिन स्थानों पर सड़कें और नालियां टूटी हुई हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता, पंचायत विभाग, नगर निकायों और पीडब्ल्यूडी को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।





शांति समिति की बैठकें और पुलिस गश्त सुनिश्चित हो – एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि बकरीद के अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करें और क्षेत्र में निरंतर गश्त करें।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है या अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी धर्मगुरुओं से अपील की गई है कि वे अपने अनुयायियों को प्रेम, भाईचारा और शांति बनाए रखने की प्रेरणा दें।
पीस कमेटी के सदस्यों ने रखी समस्याएं, तुरंत समाधान के निर्देश
बैठक में मौजूद पीस कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा, जिनमें जल निकासी, साफ-सफाई और रोशनी जैसी जन-सुविधाएं शामिल थीं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे, मजिस्ट्रेट पंकज कुमार राठौर, उप जिलाधिकारी खतौली, बुढ़ाना, जानसठ समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#Bakrid2025 #MuzaffarnagarNews #EidPreparations #DMSSPMeeting #ShahTimes #EidAlAdha #CleanBakrid #ReligiousHarmony #RoadRepair #SocialMediaAlert #ShahTimesCoverage