अनार के साथ साथ अब आप उसके छिलके का भी कर पाएंगे इस्तेमाल?
यह तो सभी जानते हैं कि फल हमारे लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है। जिन फलों का सेवन करने के बाद उनके छिलके हम बाहर फेंक देते हैं वह छिलके भी हमारे बहुत काम आ सकते हैं। जी हां, फलों के साथ साथ उनके छिलके का उपयोग किया जाता है। यहां हम बात कर रहे हैं अनार के छिलके की, दरअसल अनार के साथ-साथ अनार का छिलका भी हमारे बहुत काम आता है। तो चलिए जानते हैं कि अनार के छिलके का उपयोग हम कैसे कर सकते हैं?
आज के समय उम्र से पहले ही सफेद बाल होना शुरू हो जाते है। जिसके चलते लोग सफेद बालों से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। सिर पर काले बालों के बीच से झांकते हुए सफेद बाल किसी को अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में बालों को काला करने के लिए हेयर डाई लगाई जाती है। केमिकल वाली हेयर डाई बालों को कृत्रिम काला रंग देती है जिससे बालों पर किसी तरह की चमक नजर नहीं आती है। इसके अलावा, बाजार की हेयर डाई का एक नुकसान यह भी है कि इनसे सिर्फ बाल ही नहीं बल्कि स्कैल्प भी काली हो जाती है और कई बार तो माथे पर हेयर डाई के काले निशान साफ-साफ नजर आते हैं। ऐसे में घर पर ही ऐसी ही हेयर डाई बनाई जा सकती है जिससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता और सफेद बाल गहरे काले रंग के भी हो जाते हैं। यह घरेलू डाई अनार के छिलके से बनाई जाती हैं। आइए जानते हैं अनार से बनने वाली इस हेयर डाई का तरीका?
कैसे बनाएं अनार के छिलकों से हेयर डाई?
अनार के छिलकों से हेयर डाई बनाने के लिए अनार के छिलकों को कड़ाही के अंदर डालकर अच्छे से भून लें। जब अनार के छिलकों का रंग काला होने लगे तो इसमें एक चम्मच 2 चम्मच कलौंजी डालें। अब इसे पकाकर मिक्सर में डालें और पीस लें। अब इस तैयार पाउडर में एक चम्मच आंवला पाउडर और एक कप सरसों का तेल डालना है। लो जी अब आपकी हेयर डाई तैयार है।
हेयर डाई का इस्तेमाल कैसे करें?
सबसे पहले आप अपने बालों को हल्का सा गीला करें। उसके बाद इस हेयर डाई को 1 घंटे तक बालों पर लगा कर रखें।और उसके बाद साफ पानी से बाल धोकर साफ कर लें। आपको बालों पर काली रंगत नजर आने लगेगी। एक्सपर्ट के मुताबिक अनार के छिलकों में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
इस तरह भी बना सकते हैं आप हेयर डाई
मेहंदी से भी सफेद बालों के लिए हेयर बनाकर तैयार की जा सकती है। हेयर डाई बनाने के लिए लोहे की कड़ाही में मेहंदी डालकर उसमें 2 चम्मच मेथी दाने का पाउडर डालें और थोड़ी चायपत्ती डालकर पका लें। जब यह मिश्रण पक जाए तो इसमें पानी डालकर घोल तैयार करें और कुछ देर रखा रहने देने के बाद और ठंडा हो जाने के बाद सिर पर लगा लें। मेहंदी का यह घोल बालों को काला करने में अच्छा असर दिखाता है।