
पुलिस ने बमुश्किल बचाई कार सवारों की जान
मेरठ। बीती देर रात सिवाया टोल प्लाजा के पास एक कार चालक ने हाईवे पार करते समय एक शिव भक्त को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार का पीछा कर उन्हें दबोच लिया और कार में तोड़फोड़ करते हुए जमकर मारपीट इतना ही नहीं शिव भक्तों ने कार में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह शिव भक्तों को शांत कर कार में सवार लोगों की जान बचाई। पुलिस के अनुसार बीती देर रात करीब दो बजे दिल्ली तिलक नगर निवासी मनीष शिवभक्त आराम करने के लिए हाईवे पार कर रहा था। इसी दौरान हरिद्वार (Haridwar) की ओर से आ रहे एक कार चालक ने तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए शिव भक्त मनीष को टक्कर मार दी।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
हादसे में वह वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक कार लेकर फरार हो गया। इससे गुस्साए शिव भक्तों ने कार का पीछा कर उसे सिवाया टोल प्लाजा पर दबौच लिया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया। कांवड़ियों ने कार में सवार लोगों के साथ जमकर मारपीट की और आग लगाने का प्रयास किया। स्थानिय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा गुस्साए कांवड़ियों को शांत किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार को कब्जे में लिया है। पुलिस पूछताछ में कार में सवार चालक ने खुद को 97 बालाजी कोयंबटूर तमिल नाडु निवासी कनन व साथी ने उस्मान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी वार्ड 20 महेश पुरी काशीपुर उत्तराखंड बताया है। पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।