
Kotdwar,(Shah Times)।महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के अन्तर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) कार्यशाला में पंजीकरण हेतु आवेदन करने हेतु सर्वजन को सूचित किया जाता है कि उत्तरखंड देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के अन्तर्गत उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं स्थानीय युवाओं में उधमिता विकास द्वारा उनके भविष्य निमार्ण को दिशा देन व रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने हेतु राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी कोटद्वार (उद्यमिता केन्द्र) में एक 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ई डी पी)माह फरवरी 2024 के प्रथम सप्ताह से आयोजित किया जाना है।










अतः उक्त उक्त कार्यक्रम/ कार्यशाला हेतु छात्र एवं छात्राओं/पुरातन छात्र /निकतवर्ती उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं /स्थानीय युवाओं (आयु 18 से 45 वर्ष ) जो नवीन उधम स्तपित करने के इच्छुक हैं वे निम्नानुसार दिनांक 02 फरवरी 2024 तक अपना पंजीकरण करवाकर कार्यशाला में प्रतिभाग कर उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी उधमिता विकास योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ।पंजीकरण हेतु लिंक एवं विवरण:-
https://forms.gle/s6KQyYiGZVbKfUSw6
होस्ट नेम: राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी कोटद्वार नोडल नाम: डॉ विनय देवलाल