सुबह उठते ही करें इन बीजों का सेवन, शरीर पूरा दिन बना रहेगा ऊर्जावान।
आजकल की भाग दौड़े भरी जिंदगी और अपने बिजी लाइफस्टाइल के कारण हम अपने आप पर ध्यान नहीं देते। जिसके कारण हमारी सेहत डाउन होती चली जाती है और हम थका हुआ सा महसूस करने लगते हैं।तो चलिए आज हम आपको इसी प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के लिए ऐसा कुछ बताने वाले हैं जिसका आप सुबह उठते ही अगर सेवन करते हैं तो आप सुस्ती और इस थकान भरी जिंदगी से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है वह चीज जिनका सुबह उठते ही सेवन करना चाहिए। जिससे आपका दिन अच्छा फुर्तिवान बना रहें।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर लोगों के पास समय की कमी है. ऐसे में वे अपनी सेहत पर उतना ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसपर अनहेल्दी डाइट, खराब लाइफस्टाइल और खासकर नींद पूरी न होने जैसी आदतें सेहत को और नुकसान पहुंचाने का कारण बनने लगती हैं। इन तमाम आदतों के चलते थकान, कमजोरी, कमजोर पाचन जैसी समस्याएं सबसे पहले नजर आती हैं। इससे अलग इसका असर आपकी त्वचा पर भी दिखने लगता है। ठीक तरह से ध्यान न देने पर त्वचा की चमक फीकी पड़ जाती है। अब, अगर आप भी परेशानी से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है जी हां।यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसे रोज फॉलो कर आप एक ही बार में इन तमाम परेशानियों से निजात पा सकते हैं। यानी ये तरीका थकान को दूर कर आपको दिनभर एनर्जेटिक रखने में मदद करेगा, आपका पाचन दुरुस्त रहेगा साथ ही आपकी स्किन भी हेल्दी और ग्लोइंग नजर आएगी।
क्या कहते है एक्सपर्ट
दरअसल, ये खास तरीका फेमस डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट लवलीन कौर ने बताया है पोषण विशेषज्ञ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जारिए बताया की अगर आप अपने दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से करते हैं, तो इससे आपको पूरे दिन स्वस्थ और एनर्जेटिक रहने में मदद मिल सकती है. साथ ही सुबह का हेल्दी रूटीन आपके चेहरे पर भी एक प्राकृतिक ग्लो बढ़ा देते हैं।
दिन भर एनर्जेटिक रहने के लिए करें यह काम
दिनभर एनर्जेटिक रहने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट लवलीन कौर बताती हैं, रात में सोने से पहले 1 चम्मच कद्दू के बीज, 1 चम्मच तरबूज के बीज और 1 चम्मच खसखस (पोस्ता) के बीजों को थोड़ी सी काली किशमिश के साथ पानी में भिगो दें. अगली सुबह खाली पेट इन्हें चबाकर खाएं और ऊपर से वही पानी पी लें।
कैसे फायदा पहुंचाते हैं यह बीज
तरबूज के बीज
इनमें आयरन और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो खून में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाकर थकान को दूर करते हैं, जिससे शरीर को लंबे समय तक एक्टिव बनाए रखने में मदद मिलती है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं कि तरबूज के बीज कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे त्वचा हेल्दी रहती है साथ ही स्किन पर एजिंग के लक्षण भी कम नजर आते हैं।
खसखस के बीज
खसखस के बीज कैल्शियम, पोटेशियम और कार्बोहाइड्रेट्स का अच्छा स्रोत हैं, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा देने में मदद करते हैं। साथ ही ये मस्तिष्क को भी शांत और केंद्रित रखते हैं। इससे आप दिनभर बेहतर फोकस के साथ अच्छा काम कर पाते हैं।
काली किशमिश
वहीं, बात काली किशमिश की करें, तो ये आयरन का बेहतरीन स्रोत हैं, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने और शरीर को ऊर्जा देने में मदद करते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मियों में ये चीजें खाना और भी फायदेमंद हो जाता है। इस मिश्रण से शरीर को ठंडक मिलती है और पाचनतंत्र दुरुस्त रहता है।ऐसे में आप इस मॉर्निंग रिचुअल को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।