दिल्ली के नए सीएम पर कौतुहल हुआ खत्म, आप विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया।
नई दिल्ली,(शाह टाइम्स)। दिल्ली में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच नए सीएम का ऐलान हो गया है. अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की सीएम होंगी. अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे. विधायक दल की बैठक में ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगेगी. मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत आप के सभी विधायक और मंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को मिलने का वक्त दिया है. अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
आतिशी मार्लेना का जन्म 8 जून 1981 को हुआ था। उनके माता-पिता दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं। पिता का नाम विजय सिंह और मां का नाम तृप्ता सिंह है। आतिश अपना पूरा नाम ‘आतिशी मार्लेना’ लिखती थीं। उनके नाम के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिता मार्क्स और लेनिन से प्रभावित थे और उन्होंने दोनों को मिलाकर अपनी बेटी के नाम में ‘मार्लेना’ जोड़ दिया था।