अब बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर : सलमान खान

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो रिलीज, बिग बॉस 18वें सीजन को भी सलमान खान होस्ट करेंगे।

मुंबई( शाह टाइम्स) । मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।

बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद से ही जल्द ही बिग बॉस सीजन 18 आने वाला है। हमेशा की तरह बिग बॉस 18वें सीजन को भी सलमान खान होस्ट करेंगे।

बिग बॉस 18 का प्रोमो शेयर कर दिया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। सीजन 18 के लिए आप हैं तैयार?बिग बॉस के प्रोमो में घड़ी और बिग बॉस की आंख देखी जा सकती है।

 बैकग्राउंड में सलमान खान कह रहे हैं, अब बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर। अब होगा टाइम का तांडव। चर्चा है कि यह शो 05 अक्टूबर से ऑन-एयर हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here