
सोशल मीडिया पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव (45) की इमरानगंज बाजार में सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी ।o
जौनपुर, (Shah Times) । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।पुलिस के अनुसार क्षेत्र के सबरहत गाँव निवासी सोशल मीडिया के पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव (45) की इमरानगंज बाजार में सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी ।
दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि मृतक ने एक माह पहले ही सीओ शाहगंज और थाना प्रभारी शाहगंज को प्रार्थना पत्र देकर अपने जान व माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद पुलिस की लापरवाही पूर्ण कार्यशैली को लेकर शाहगंज के लोगो में जबरदस्त जनाक्रोश है। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे है।