
Boeing secures its biggest-ever $200 billion deal during US President Trump's visit to Qatar. Shares surge by 2.7%
बोइंग को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की कतर यात्रा के दौरान 200 अरब डॉलर की अब तक की सबसे बड़ी डील मिली। शेयरों में आई 2.7% की तेजी।
नई दिल्ली (शाह टाइम्स) अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग को उसके इतिहास की सबसे बड़ी डील मिली है। कंपनी को यह बड़ी कामयाबी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कतर यात्रा के दौरान मिली, जब कतर एयरवेज ने 200 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत के 160 बोइंग जेट विमानों का ऑर्डर दिया। इस ऐतिहासिक सौदे की खबर के बाद बोइंग के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई और ये 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
ट्रंप की कतर यात्रा का बड़ा नतीजा
डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने अरब देशों के दौरे पर हैं। सऊदी अरब के बाद वे कतर पहुंचे, जहां उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसी दौरान यह ऐतिहासिक डील सामने आई, जिसे अब तक के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स में गिना जा रहा है।
160 विमान और रक्षा सहयोग
इस डील के तहत कतर एयरवेज ने बोइंग से 160 जेट विमान खरीदने का फैसला किया है। इसके अलावा कतर अमेरिका से MQ-9B ड्रोन भी खरीदेगा, जो दोनों देशों के रक्षा सहयोग को नई ऊंचाई देगा।
बोइंग के शेयरों में उछाल
बड़ी डील की खबर से निवेशकों का बोइंग पर भरोसा और बढ़ गया है। बुधवार को कंपनी के शेयरों में 2.7% की उछाल आई, जिससे यह अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
ट्रंप को मिला लग्जरी गिफ्ट
इस दौरे के दौरान एक और बड़ी खबर यह रही कि कतर ने ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर का एक लग्जरी विमान गिफ्ट में देने की पेशकश की है। यह वही विमान है जिसे पहले एयर फोर्स वन के रूप में इस्तेमाल किया जाना था। अब इसे ट्रंप के निजी इस्तेमाल के लिए तैयार किया जा रहा है।
कतर का शाही परिवार और उसकी संपत्ति
बताते चलें कि कतर का शाही परिवार दुनिया के सबसे अमीर शाही परिवारों में से एक है। इस परिवार की कुल संपत्ति 335 अरब डॉलर आंकी जाती है। मौजूदा अमीर शेख तमीम 2013 में सत्ता पर काबिज हुए थे और तब से देश को आधुनिकता की दिशा में आगे ले जा रहे हैं।
यह डील न केवल बोइंग के लिए बल्कि अमेरिका और कतर के द्विपक्षीय संबंधों के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।