लंदन, (आसिफ खान ) । ब्रिटेन (Britain) के नए बादशाह चार्ल्स III (Charles III) की आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में ताजपोशी (King Charles III Coronation) की जाएगी, ब्रिटेन जोशो-खरोश से तैयारी कर रहा है.आज 70 साल बाद ब्रिटेन को नया बादशाह मिलेगा।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद
आज बादशाह चार्ल्स III (Charles III) की ताजपोशी होने जा रही है. नए बादशाह के इस ताजपोशी के लिए बेहद खास तैयारियां की गई हैं. दुनिया के कोने-कोने से मेहमान शिरकत करने पहुंच रहे हैं. ताजपोशी पर करीब एक हजार करोड़ के खर्च का अंदाजा लगाया जा रहा है. बादशाह चार्ल्स III (Charles III) के लिबास से लेकर सोने के रंग में सजी बग्घी तक और ताजपोशी के शाही तख्त से लेकर बादशाह के ताज़ तक हर चीज खुद में कहानी बयां करती है।
ब्रिटेन (Britain) के नए नए बादशाह चार्ल्स III (Charles III) के ताजपोशी समारोह ( coronation ceremony) को दुनिया टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर पर देख सकेंगे. ताजपोशी समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के 14 देशों के बादशाह को बुलाया गया है ।
बादशाह चार्ल्स III (Charles III) की ताजपोशी के समारोह का सीक्रेट नाम ऑपरेशन गोल्डन ऑर्ब (operation golden orb) रखा गया है. शाही समारोह लोकल वक्त के मुताबिक सुबह 11 से शुरू होगी. इस समारोह का आयोजन ब्रिटेन के पुश्तैनी रिवायतों के मुताबिक किया जाएगा, जो गुज़िश्ता 900 सालों से चला आ रहा है. बादशाह चार्ल्स III (Charles III) ब्रिटेन की तारीख़ के 40 वें शहंशाह बनेंगे. ब्रिटने के बादशाह चार्ल्स III (Charles III) 86 साल के बाद उस गद्दी पर बैठने जा रहें हैं, जिस पर उनके नाना जॉर्ज छठे ताजपोशी के वक्त बैठे थे।
वहीं भारत के तरफ से किंग चार्ल्स की ताजपोशी में शिरकत लेने के लिए वाइस प्रेसिडेंट धनखड़ पहुंचे हैं. इस वक्त ब्रिटेन भारत के बाद दुनिया की छठी बड़ी इकॉनोमी है. वहां के प्राइम मिनिस्टर भी भारतीय मूल के ऋषि सुनक है।
International,Britain,King Charles III, Coronation,King Charles III Coronation ,Shah Times ,शाह टाइम्स