
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदा कॉरिडोर परियोजना को लेकर अधिकारियों से की बैठक
देहरादून, (Shah Times)।उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में शारदा कॉरिडोर परियोजना के संबंध में एक बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शारदा कॉरिडोर परियोजना के कार्यों में गति लाई जाए और इसके लिए जल्द ही भूमि का ज्वाइंट सर्वे कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के तहत शारदा नदी के किनारे रिवर फ्रंट का विकास करने की बात कही, ताकि धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसमें नदी किनारे घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि शारदा और गंगा कॉरिडोर का मुख्य उद्देश्य राज्य में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री ने परियोजना के तहत बुनियादी ढांचे, पर्यटन और लोगों की आर्थिकी को बढ़ावा देने वाले कई कार्यों पर जोर दिया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।