
2 साल से शराब घोटाले के नाम पर आप नेताओं को बनाया जा रहा निशाना: केजरीवाल
भाजपा का मकसद जांच कराना नहीं, लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना: दिल्ली सीएम
शराब घोटाला हुआ तो पैसा कहां गया, क्या हवा में गायब हो गया?
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को शराब घोटाले मामले में ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) के समन को फिर गैर कानूनी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद जांच कराना नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रचार करने से रोकना है।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 4 मिनट 10 सेकेंड के वीडियो के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा BJP मुझे गिरफ़्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी सम्पत्ति मेरी ईमानदारी है। ये लोग फ़र्ज़ी मुक़दमों से मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। हम बीजेपी की इस गुंडागर्दी और तानाशाही के सामने नहीं झुकेंगे। मेरा एक-एक कतरा देश को समर्पित है। हम ईमानदार हैं और जी-जान लगाकर भाजपा के इस अन्याय से लड़ते रहेंगे।
ईडी के तीन समन नजरअंदाज करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कान्फ्रेंस कर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से शराब घोटाले (liquor scam) के नाम पर आप नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा की सारी एजेंसियां छापे मार चुकी हैं, कहीं गिरफ्तारी कर चुके हैं, कहीं से एक पैसा भी नहीं मिला। अगर भ्रष्टाचार वाकई हुआ, तो पैसा गया कहां, क्या हवा में गायब हो गया?
सच्चाई यह है कि भ्रष्टाचार नहीं हुआ, अगर होता तो पैसा भी मिल जाता। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था, मैं गया था और उनके सारे सवालों के जवाब दिए थे, लेकिन अब यह लोग लोकसभा चुनाव से 2 महीने पहले मुझे बुला रहे हैं, तो भाजपा का मकसद पूछताछ करना नहीं है, बल्कि इसके बहाने गिरफ्तार करवाना है, ताकि मैं चुनाव में प्रचार न कर सकूं। आम आदमी पार्टी के बहुत से नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है, किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी… झूठे आरोप लगाकर फर्जी समन भेजकर यह मुझे बदनाम करना चाहते हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा कि यह जो कुछ भी चल रहा है, वह बहुत खतरनाक है। हमारे गणतंत्र के लिए बहुत गलत है, इसे रोकना होगा। मैं हमेशा देश के लिए लड़ा हूं। मेरा तन मन धन देश के लिए है। मेरी एक-एक सांस एक-एक खून की बूंद देश के लिए है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है।