
Prime Minister Narendra Modi and Tesla CEO Elon Musk discussed technology, innovation, and the potential entry of Tesla and Starlink into the Indian market.
पीएम मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच हुई खास बातचीत में टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और भारत में टेस्ला व स्टारलिंक की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
नई दिल्ली (शाह टाइम्स) पीएम मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच हाल ही में एक अहम बातचीत हुई। यह बातचीत तकनीकी सहयोग, नवाचार और भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर केंद्रित रही। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह बातचीत उनकी वाशिंगटन डी.सी. में हुई पिछली मुलाकात की अगली कड़ी थी।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “एलन मस्क से बात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें वाशिंगटन डी.सी. में इस साल हुई हमारी मुलाकात के दौरान उठाए गए विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।”
पीएम मोदी का कहना है कि भारत और अमेरिका मिलकर तकनीकी क्षेत्र में एक मजबूत साझेदारी बना सकते हैं, जिससे दोनों देशों को लाभ होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत, अमेरिका के साथ तकनीकी, व्यापारिक और रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करना चाहता है।
टेस्ला की एंट्री और स्टारलिंक की योजना पर नजर
बातचीत के बीच यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है, हालांकि प्रधानमंत्री के पोस्ट में इस पर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की गई।
उधर, कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्टारलिंक के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी। स्टारलिंक, एलन मस्क की स्पेसएक्स द्वारा संचालित एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदाता है, जो भारत में भी अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है। इस मीटिंग में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट चाड गिब्स और सीनियर डायरेक्टर रयान गुडनाइट शामिल थे। उन्होंने भारत में अपनी टेक्नोलॉजी, संभावित साझेदारी और निवेश से संबंधित रणनीति पर बात की।
तकनीकी रिश्तों की है एक और कड़ी
पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई यह बातचीत भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तकनीकी रिश्तों की एक और कड़ी है। जहां एक ओर यह साझेदारी इनोवेशन के नए रास्ते खोल सकती है, वहीं दूसरी ओर टेस्ला और स्टारलिंक जैसी कंपनियों की भारत में एंट्री से देश में टेक्नोलॉजी और रोजगार के नए अवसर बन सकते हैं।