
कांग्रेस नेताओं की बहाली पर कांग्रेसियों ने किया पटका पहनाकर स्वागत
हापुड़। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सेवादल (Western Uttar Pradesh Seva Dal) के जोनल सह सचिव राहुल शर्मा (Rahul Sharma) और युवा कार्यकर्ता आकाश त्यागी (Akash Tyagi) ने पूर्व मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग (Gaurav Garg) और पूर्व सभासद इरफान कुरैशी (Irfan Qureshi) को उनकी बहाली व पार्टी में ज्वाइनिंग पर हर्ष व्यक्त किया हैं।
इस दौरान कांग्रेस (Congress) के पदाधिकारियों ने बहाल किए नेताओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया। कांग्रेस नेता राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने दोनों नेताओं की बहाली पर राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया हैं और कहा है कि पार्टी का फैंसला 2024 के लोकसभा चुनाव को जितवाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करेगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस फैसले से हापुड़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने ये भी कहा हैं कि 20 दिसंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) में आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में “यूपी जोड़ो” यात्रा निकाली जा रही हैं जिसकी शुरुआत सहारनपुर से होगी।
इस यात्रा में हापुड़ (Hapur) के कांग्रेस जन भी पहुंचेंगे और पदयात्रा करेंगे। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही हैं। 28 दिसंबर को पदयात्रा अमरोहा पहुंचने की उम्मीद हैं। गौरव गर्ग और इरफान कुरैशी ने कांग्रेसी पदाधिकारियों से मिले सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया हैं। इस दौरान स्वागत करने वालो में अनूप कुमार कर्दम भी मौजूद रहे.!