
भारत विकास परिषद के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
सहसवान। भारत विकास परिषद (India Development Council) रुहेलखंड पूर्वी प्रान्त गौरी शंकर शाखा बदायूं के तत्वावधान में महिला एवं बाल संस्कारशाला विषय के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन व संकल्पना दीप्ति गुप्ता (Deepti Gupta) व प्रमिला गुप्ता का रहा।
कार्यक्रम को प्रगति देते हुए रचना शंखधार ने बताया कि आजकल मोबाइल पर हो रही फ्रॉड कॉल (Fraud Call) से बचें। यदि पैसा ट्रांसफर संबधी कोई काल आये तो सतर्कता बरतें। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभ्रा माहेश्वरी (Dr Shubhra Maheshwari) ने लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है माता पिता को बच्चों को समय देने की। मोबाइल के इस दौर में हम सब साथ रहते भी अकेले हो गये हैं। दीप्ति गुप्ता (Deepti Gupta) ने कहा हमें अपने युवाओं को संस्कार देने की जरूरत है।
प्रमिला गुप्ता (Pramila Gupta) ने कहा समर कैंप (Summer camp) के द्वारा भी बच्चों को संस्कार देने का कार्य किया जा सकता है। समर कैंप (Summer camp) के द्वारा बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य भारत विकास परिषद संस्था (Council Body) कर रही है।”
अपूर्वा ने कहा हम सेल्फी स्टेटस (Selfie Status) न बनाकर हकीकत में साथ दें। जिससे देश का भविष्य उज्जवल हो। प्रमिला गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, विनीता सक्सेना, रचना शंखधार, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, अनि शर्मा, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, अजय सक्सेना, रवीन्द्र उपाध्याय, वीरेश कुमार वार्ष्णेय ने अपने विचारों से दिशा प्रदान की। डांस कोरियोग्राफर मुस्कान और काजल के निर्देशन में वंदना, काजल, मुस्कान, स्नेहा ने नारी शक्ति को प्रेरित करते महिषासुर मर्दिनी पर सुंदर नृत्य किया। प्राण जाए पर वचन न जाए गीत पर आरिका, पल्लवी, भावना, इषिका पाल ने सुंदर नृत्य किया। मेंहदी सज्जा में भावना, काजल, मुस्कान, वैष्णवी, आरिका, दीक्षा ने प्रतिभागिता की।
डॉ राशिद अली खान
सहसवान बदायूं