
हज यात्रियों के लिए हज खर्च की दूसरी किस्त 1,70,000 रुपये जमा करने की अंतिम तारीख 28 मार्च 2024 तक बढ़ा गई है,इसके बाद विस्तार की कोई गुंजाइश नहीं है
New Delhi, (Shah Times)।हज कमेटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत हज 2024 में जाने वाले हज यात्रियों के लिए हज खर्च की दूसरी किस्त 1,70,000 रुपये जमा करने की अंतिम तारीख 28 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ डा लियाकत अली आफ़ाक़ी आईआरएस ने बताया कि हज खर्च की दूसरी क़िस्त जमा करने की अंतिम तारीख 10 मार्च तय की गई थी जिसे राज्य हज कमिटियों वा हज से जुड़े सरकारी वा गैर सरकारी संगठनों की मांग पर हज खर्च की दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च फिर 18 मार्च की गयी और अब आखिरी मौका देते हुए चौथी बार 28 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गयी है। इसके बाद विस्तार की कोई गुंजाइश नहीं है।
डा आफ़ाक़ी ने आगे बताया कि अब तक हज यात्रियों ने दूसरी किस्त 1,70,000 रुपये जमा नहीं कराये है उनसे अनुरोध है कि वो दूसरी किस्त निर्धारित तारीख 28 मार्च तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर बताये तारीखे से ऑनलाइन या ऑफ़लाइन हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते मे जमा करा दें / अन्यथा हज चयन रद्द कर दिया जायेगा।