
चीन में भूकंप से मौतों की तादाद 151 हुई
शीनिंग । उत्तर पश्चिमी चीन (Northwest china) में रविवार तक भूकंप (Earthquake) से मरने वालों का आंकडा बढ़कर 151 हो गया। प्रांतीय भूकंप (Earthquake) राहत मुख्यालय के अनुसार आज सुबह तकगांसु (Takgansu) और किंघई प्रांतों (Qinghai provinces) में कुल 151 लोगों की मौत हो गई।
किंघई (Qinghai ) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई, क्योंकि भूकंप (Earthquake) के बाद जिन अंतिम दो लोगों का पहले पता नहीं चल पाया था, वे मृत पाए गए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
स्थानीय अधिकारियों ने 22 दिसंबर को कहा था कि भूकंप से गांसु (gansu) में 117 लोग मारे गए हैं।
गौरतलब है कि गांसु और किंघई प्रांत में 18 दिसंबर को आए भूकम्प (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गयी थी।