
सलमान खान ने एनिमल के 'जमाल कूडू' गाना पर किया डांस
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के ‘जमाल कुडू’ (Jamal Kudu) गाने पर डांस किया है।
फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का जमाल कुडू (Jamal Kudu) गाना फैंस की पहली पसंद बना हुआ है। बॉबी देओल (Bobby Deol) का एंट्री सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ (Jamal Kudu) सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में बना हुआ है। सोशल माीडिया (social media) पर इस गाने पर जमकर डांस रील्स वीडियो बन रहे हैं।
https://www.instagram.com/stories/colorstv/3269283921732895839?igsh=MWRuZTF3dmV3Z2kwZQ==
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल (instagram handle) पर बिग बॉस 17 (Bigg boss 17) न्यू ईयर स्पेशल प्रोमो वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में सलमान खान, एनिमल के ‘जमाल कुडू’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan), बॉबी देओल (Bobby Deol) के सिग्नेचर स्पेट को कॉपी करते दिख रहे हैं।सलमान खान, बॉबी देओल (Bobby Deol) की तरह सिर पर गिलास रखकर जमाल कुडू पर झूमते हुए दिख रहे हैं।इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan), धर्मेंद्र (Dharmendra), मीका सिंह (Mika Singh), अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan ) और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) हैं। बिग बॉस 17 (Bigg boss 17) के घर में नए साल का जश्न धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ मनेगा। बतौर गेस्ट धर्मेंद्र (Dharmendra) इस बार बिग बॉस (Bigg boss) के मंच पर नजर आने वाले हैं।