
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी है।
नई दिल्ली, (Shah Times)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक बरकरार रखी है और अब इस मामले की सुनवाई 10 जुलाई को होगी। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहत देते हुए 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी, लेकिन ईडी इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट चली गई और कोर्ट ने पहले ही दिन केजरीवाल की जमानत को लेकर निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी और आज कोर्ट के फैसले के बाद फिलहाल वह रोक बरकरार रहेगी।
आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर कुमार जैन की बेंच ने 20 जून को ट्रायल कोर्ट द्वारा दिए गए अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर रोक लगा दी थी। ईडी द्वारा ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दिए जाने के बाद बेंच ने 21 जून को आदेश सुरक्षित रख लिया था, जिस पर फैसला आने तक रोक लगी हुई है।