राज्यसभा के लिए दिनेश शर्मा ने किया नामांकन

विधानभवन में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल करते समय सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री रहे मौजूद

लखनऊ। भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता डा. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए हाेने वाले उपचुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

विधानभवन में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल करते समय सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chowdhary) समेत कई मंत्री,विधायक और पदाधिकारी मौजूद थे।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

गौरतलब है कि राज्यसभा में भाजपा सदस्य हरद्वार दुबे (Hardwar Dubey) के निधन के कारण रिक्त सीट के लिये 15 सितंबर को उपचुनाव होगा। नवंबर 2020 में राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले दुबे का 24 जून को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

भाजपा ने सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) को अपना प्रत्याशी बनाया है। डा शर्मा योगी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे थे। इससे पहले वह 2006 से 2017 के बीच दो बार लखनऊ के महापौर रहे। इसके अलावा वह गुजरात के प्रभारी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 29 अगस्त को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। मतदान 15 सितंबर को होगा और परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here