
एक-एक लाख का इनाम घोषित है मिलिशिया कैडेर के नक्सली सोढ़ी देवा तथा रवा देवा पर
सुकमा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (sukma) जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में आज दो नक्सली (Naxalite) मारे गए।
पुलिस अधीक्षक किरण चौहान (Kiran Chauhan) ने बताया कि चिंतागुफा थाने के तहत ताड़मेटला इलाके में नक्सली (Naxalite) होने की सूचना के आधार पर आज तड़के केन्द्रीय सुरक्षा बल (CSF) तथा जिला रिजर्व पुलिस बल (RPF) के जवान नक्सली विरोधी अभियान के तहत गश्त में निकले थे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जब पुलिस पार्टी ताड़मेटला के जंगल पास पहुंचा तो घात लगाए नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस बल पर हमला कर दिया, दोनों ओर से गोलीबार हुई।
सर्चिग के दौरान दो नक्सलियों (Naxalites) का शव बरामद किया गया, जिनकी पहचान जगरगुंडा मिलिशिया कैडेर के नक्सली सोढ़ी देवा तथा रवा देवा जो ताड़मेटला के निवासी हैं जिन पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है।