
कंपनी के एमडी को फटकार के बाद चंद घंटे में ही हट गया कूड़ा
मुजफ्फरनगर/नदीम सिद्दीकी( Shah Times)। नगरीय क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए काम कर रही दिल्ली की कंपनी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।
मुजफ्फरनगर में घनी आबादी के बीच लद्दावाला में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाकर वहां गन्दगी फैलाने के लिए लोगों से मिली शिकायत का संज्ञान लेकर ईओ प्रज्ञा सिंह ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने तथा गन्दगी फैलाने के आरोप में कानूनी कार्यवाही करने तक की चेतावनी दी।
इस फटकार का असर यह हुआ कि एक घंटे में ही कंपनी ने जिला अस्पताल के पास बनाये गये अपने सेंटर को हटा लिया। ईओ ने सख्त निर्देश दिये हैं कि शहरी क्षेत्र में घनी आबादी के बीच कंपनी कूड़ा ट्रांसफर सेंटर नहीं बनायेगी और कूड़ा सड़कों पर नहीं डाला जायेगा। इसके साथ ही ईओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है।
दरअसल शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए कार्य कर रही एमआईटूसी सिक्योरिटी एंड फैसिलिटीज प्रा. लि. नई दिल्ली के साथ पालिका प्रशासन ने अनुबंध किया है। कंपनी के द्वारा यहां वहां शहर में अपना कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाने के कारण लोगों का जीना मुहाल है तो अफसर भी परेशान हैं। पहले कंपनी ने सरकूलर रोड पर ये सेंटर बनाकर सड़क पर ही कूड़ा फैला दिया था। इसको लेकर ईओ प्रज्ञा सिंह ने कंपनी को हड़काया और यह सेंटर बन्द कराकर सरकूलर रोड को साफ कराया था। अब ऐसी ही स्थिति जिला अस्पताल के पास ट्रांसफर सेंटर बना दिया गया। यहां कंपनी के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराकर पहले टिपर वाहनों को सड़क पर ही खाली कराया जा रहा था।
लद्दावाला के मुकेश पाल, जुबैर, साकिब, उमेश कुमार, दिवेश कुमार, तिलकराम सिंह, सोनू काजी दोपहर के समय टाउन हाल पहुंचे।
ईओ प्रज्ञा सिंह से मिलकर इन लोगों ने होली के त्यौहार पर गन्दगी हटवाकर सफाई कराने की मांग की। इन लोगों ने वीडियो और फोटो भी ईओ को दिखाई, जिसमें पूरी तरह से गन्दगी नजर आने पर ईओ ने तुरंत ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल को तलब करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। ईओ प्रज्ञा ने इसी बीच कंपनी के एमडी कमलजीत को फोन कर जमकर हड़काया और चेतावनी दी कि यदि एक घंटे के भीतर अस्पताल के पास वाला कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बंद नहीं किया गया तो वो सीधे कंपनी के खिलाफ एफआईआर कराने जा रही हैं।
ईओ की सख्ती का यह असर हुआ कि आधा घंटे के भीतर ही कंपनी ने अपनी पूरी टीम सक्रिय की और गन्दगी से लबरेज लद्दावाला जाने वाला मार्ग स्वच्छ दिखाई देने लगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने बताया कि कंपनी के द्वारा यहां वहां अपनी मनमर्जी से कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। बताया कि लद्दावाला में भारत स्टील फैक्ट्री के पास कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाने के लिए कंपनी को इसके लिए नोटिस जारी किया गया है।