
मुजफ्फरनगर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में मत्स्य पालन विभाग के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर ,(Shah Times) । मुजफ्फरनगर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में मत्स्य पालन विभाग के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम के प्रभारी ने रिश्वत के आरोपी इंस्पेक्टर आनंद कुमार को सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज करा दिया है
शामली के गांव बूटराडा निवासी निशांत चौधरी पुत्र स्व राजवीर सिंह किसान ने तालाब बनाने के लिए मत्स्य पालन विभाग में आवेदन किया था। बताया जाता है कि विकास भवन स्थित मत्स्य पालन विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर आनंद कुमार पर शामली का भी चार्ज है।
आनंद कुमार सहायक निदेशक मत्स्य विकास भवन ने किसान निशांत चौधरी से 15 हजार की रिश्वत की मांग की बताया जाता हे की निशांत चौधरी की मां विमला देवी के प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2023,24 की स्वीकृति एव मछली पालन को तालाब की सब्सिडी की किस्त 2 लाख 36 हजार 577 रूपयो के भुगतान की एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी गई थी जिसकी शिकायत किसान ने ट्रैप टीम सहारनपुर से की थी इसी के चलते योजना के अनुसार मंगलवार को उक्त किसान निशांत चौधरी कुछ दस्तावेज लेकर मत्स्य पालन विभाग में पहुंचा। इसके बाद किसान मत्स्य पालन विभाग के इंस्पेक्टर आनंद को लेकर विकास भवन के बाहर स्थित मिठाई की दुकान के पास पहुंच गया।
यहां पर उन्होंने इंस्पेक्टर को करीब 15 हजार की धनराशि दी। इसी बीच एंटी करप्शन की टीम के इनचार्ज सुभाषचंद थाना भ्रष्टाचार निवारण संघठन सहारनपुर ने मत्स्य पालन विभाग के इंस्पेक्टर आनंद कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। टीम की कारवाई को लेकर पूरे विकास भवन में हलचल मच गई।टीम के प्रभारी सुभाष चंद ने सिविल लाइन थाने को सोपते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है।