
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने एक बड़े फर्जी करेंसी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को फर्जी अमेरिकी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने इन नकली डॉलर को कम दाम में बेचने की योजना बनाई थी।
Lucknow,( Shah Times) । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की बदलापुर थाने की पुलिस ने रविवार को फर्जी करेंसी छापने के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये एक बदमाश को दस फर्जी अमेरिकी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इलाके शाहपुर पीली नदी के पुल के पास से सूरज निषाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सौ-सौ के 10 फर्जी डालर बरामद किये।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक ने बीते 23 जनवरी को राजस्थान के बिकानेर जिले के राहुल मलिक को फर्जी अमेरिकन डालर दिया था, जिन्होंने 25 जनवरी को थाने में लिखित तहरीर दी। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके सूरज निषाद को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह और उसका साथी मिलकर ओरिजिनल अमेरिकी डालर का प्रिंटर मशीन और अन्य उपकरणों की मदद से नकली डॉलर तैयार करते थे और इन नकली नोटों को दूरदराज के लोगों को कम दाम में बेचने का प्रलोभन देते थे।