
Oplus_131072
पुलिस के मुताबिक,नई मंडी थाना पुलिस को खबर मिली कि नई मंडी थाना इलाके के गांव कूकड़ा निवासी 18 वर्षीय युवती शहनुमा की उसके बाप ने गला रेतकर क़त्ल कर दिया।
मुजफ्फरनगर ,(Shah Times)। गुरुवार को दिन निकलते ही गांव कूकड़ा में अपनी और परिवार की इज्जत बचाने की खातिर बाप ने अपनी ही बेटी का गला रेतकर बेटी का क़त्ल कर दिया इस घटना को सीधी ज़बान में ऑनर किलिंग कहा जाएगा।
मामला उस वक्त और संगीन बन जाता हे जब बेटी के खून से अपने हाथ रंगने वाला बाप खुद पुलिस अधिकारी के सामने आकर न केवल अपना गुनाह कबूल करता हे बल्कि उसने मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया ।
गुरुवार की सवेरे नई मंडी के गांव कूकड़ा में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब एक शख्स ने अपने ही घर में बेटी का गला रेतकर क़त्ल कर दिया इस वक्त इस घर से चीखो की आवाजे गूंज रही थी आसपास के लोग जब किसान शाहिद के मकान पर पहुंचे तो घर के अंदर उसकी बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी लाश से कुछ दूरी पर शाहिद खून से सने हाथो में खड़ा था ।
सूचना के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। आरोप है कि उसके पिता शाहिद ने ही उसके प्रेम संबंधों से त्रस्त होकर उसकी हत्या की है। हत्या के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने कहा कि उसकी बेटी परिवार की इज्जत से खिलवाड़ कर रही थी इसलिए उसने उसकी हत्या की। कई बार बेटी को फोन पर बात करने से रोका लेकिन युवती ने बात करनी नही छोड़ी पिता बोला परिवार की इज्जत बचाने के लिए बेटी का कत्ल करना पड़ा ।
पुलिस के मुताबिक थानाक्षेत्र नई मण्ड़ी के अन्तर्गत ग्राम कूकड़ा निवासी 18 वर्षीय युवती शहनुमा की उसके पिता ने गला रेतकर क़त्ल करने की खबर थाना नई मण्ड़ी पुलिस को हासिल हुई।
सूचना पर थाना नई मण्ड़ी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर पहुंचे मंडी कोतवाल ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। फील्ड यूनिट तथा फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शान्ति-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। घटनाक्रम के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत भी मौके पर पहुंचे।