
जगदलपुर (शाह टाइम्स) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक और भारी मात्रा में हथियार बरामद कर यह सफलता हासिल की है।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
इसी दौरान सुरक्षा बलों ने न्यू कैंप मेटागुड़ा के अंतर्गत कामेट्टा पहाड़ी जंगल में बड़ी चट्टानों के बीच नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में डंप किए गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए। मेटागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कोबरा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला बल की टीम नक्सल सर्च ऑपरेशन के लिए उस क्षेत्र में गई थी।
सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 203 कोबरा बटालियन, 131 बटालियन सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी थाना चिंतागुफा अंतर्गत नया कैंप मेटागुड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल गश्त एवं सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान मेटागुड़ा के वन क्षेत्र में स्थित कामेटा नामक पहाड़ी पर बड़ी चट्टानों के पास अज्ञात नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्रियां बरामद की गई। घटना के बाद सभी जवान सुरक्षित हैं तथा सभी पार्टियां अभियान के बाद सकुशल कैंप लौट आई हैं। नक्सलियों द्वारा फेंकी गई देशी राइफल-02, देशी राइफल बैरल-01, तरल विस्फोटक यौगिक-60 लीटर, दूरबीन-01, दूरबीन कवर पाउच-02, विस्फोटक पाउडर-500 ग्राम, गन पाउडर-500 ग्राम, आईईडी के लिए सिरिंज मैकेनिज्म-01, आईईडी-01, बीजीएल हेड-14, बीजीएल इम्पैक्ट-27, छोटा ड्रोन (टूटी हुई हालत में)-01, तांबे का बिजली का तार 20 मीटर, यूसीबी चार्जर-08, यूसीबी एडॉप्टर-12, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी मीटर-01, कनेक्टिंग एडॉप्टर-07 एल्युमिनियम स्टिक-50, साइकिल चेन-01, नट बोल्ट-45, मोटर वाइंडिंग सफेद शीट-01, मीटर हैंड ब्लोअर-01, ड्रिल कटर मशीन-01, पीएलजीए वर्दी ट्राउजर-01, नक्सल साहित्य व अन्य सामग्री बरामद की गई है इस दौरान किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।