
फिल्म ‘जवान’ का नया गाना आरारारी रारो रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का नया गाना ‘आरारारी रारो’ (Aararaari Raaro) रिलीज हो गया है।
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 07 सितंबर को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म जवान ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। इसी बीच अब फिल्म जवान का एक नया गाना रिलीज किया गया है, जिसका वीडियो शाहरुख ने शेयर किया है।
इस नए गाने का नाम ‘आरारारी रारो’ (Aararaari Raaro) है । गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आ रही हैं, जो फिल्म में शाहरूख की मां की भूमिका में हैं।इस गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जेल के अंदर दिखाई दे रही हैं। गाने में वह दिल टूटने से लेकर, सभी का दिल जीतने तक एक मजबूत गर्भवती महिला के रूप में दिखाई देती हैं। जेल के लोग प्रेग्नेंसी के खास दिनों में अपने-अपने तरीके से दीपिका की मदद करते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही जेल में उनकी गोद भराई की व्यवस्था भी की जाती है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस वीडियो को शाहरूख (Shah Rukh) ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘मां हमें चलना सिखाती है। फिर एक दिन हम दौड़ने लगते हैं, पर मां फिर भी वही खड़ी रहती है। देखने कि यदि हम कहीं लड़खड़ाए तो वो फिर से आ जाएगी हमारा हाथ पकड़ने। किसी ने सही ही कहा है कि मैंने जन्नत तो नहीं देखी मां देखी है। यह गाना याद दिलाता है कि चाहे कुछ भी हो, एक मां हमेशा किसी न किसी तरह से आपका समर्थन और मार्गदर्शन करने के लिए आपके साथ रहेगी। मैंने इसका अनुभव किया है। व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में। हमारी मां के प्यार से अधिक शक्तिशाली कुछ भी नहीं है।
गौरी खान और शाहरुख (Shah Rukh) की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Ent) के बैनर तले फिल्म जवान (Jawan) को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें