
सहसवान,(Shah Times) । पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें चुनाव के वक्त कब्रिस्तान, पाकिस्तान की बात होती है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि कोई मुसलमान गलत काम करता है तो उसे सजा मिले मैं आपके साथ हूं। मगर मस्जिदें गिराई जा रही हैं। भाजपा के खिलाफ सपा, बसपा में जाते हैं तो वहां भी आपको कोई पसंद नहीं करता है।
नारायण भवन में आयोजित सेक्युलर महा पंचायत को संबोधित कर रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस सरकार के खिलाफ लड़ाई बहुत बड़ी है। सभी सेक्युलर लोगों को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। इससे पहले हमें यह तय करना होगा कि हमें एकजुट होकर कहां जाना है। अपने हक ओ हुक़ूक़ को पाने के लिए आपको एक रहनुमा चुनना होगा। मैं सभी सेक्युलर लोगों का रहनुमा बनने को तैयार हूं। आपको वादा करना होगा कि मैं जहां भी जाऊंगा आप मेरे साथ चलेंगे। किसी भी पार्टी से हटकर आपको मेरा साथ देना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के समय में एमवाई का मतलब मुस्लिम यादव होता था। अब एमवाई का मतलब महिला और यूथ हो गया है। एम का मतलब मुसलमान से बदलकर महिला हो गया। समाजवादी पार्टी की मुसलमानों के प्रति सोच सात आठ साल पहले ही बदल गई थी। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने मुसलमानों की आंखें खोल दीं कि पार्टी में उनके लिए कोई स्थान नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि मुसलमान आज समाजवादी पार्टी को वोट देने की सजा भुगत रहा है। मुसलमान इसलिए खौफ की जिंदगी जी रहा है क्योंकि उन्होंने समाजवादी पार्टी को वोट किया था। मुसलमान क्या केवल गुलामी करने के लिए पैदा हुआ है?
सपा के पीडीए पर कहा कि इसमें पी का मतलब सिर्फ परिवार है। पीडीए में ब्राह्मण, वैश्य, कायस्थ, ठाकुर क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि पहले साइकिल पैरों से चलती थी लेकिन अब यह पेट्रोल से दौड़ती है।
विशिष्ट अतिथि हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से इस्तीफा देने वाले ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की राजनीति केवल परिवार तक सीमित कर रह गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी ने राज्यसभा टिकट की मांग की तो मजबूरी बता कर मना कर दिया गया। बदायूं में लोकसभा का टिकट अपने परिवार के धर्मेंद्र यादव को दिया गया। धर्मेंद्र यादव का टिकट बदला तो अपने चाचा शिवपाल सिंह को चुनाव मैदान में उतार दिया गया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव केवल झूठ की राजनीति करते हैं।
इससे पूर्व पीयूष रंजन यादव, निषाद पार्टी के आनंद निषाद, साजिद अली, हाजी निहालुद्दीन, जमालुद्दीन, राशिद आदि ने भी पंचायत को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने पंचायत में मौजूद लोगों से बार-बार शेरवानी का साथ देने की हामी भरवाई। पंचायत के दौरान काफी लोगों ने समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया।
इस मौके पर जाहिद हुसैन, खालिद शेरवानी, साजिद अली, मुन्ने खां, प्यारे मियां, जमालुद्दीन, सलीम अहमद खां, सलीम सिद्दीकी, फैसल आदि मौजूद रहे।