
Indian cricket captain Rohit Sharma with Maharashtra CM Devendra Fadnavis and Sharad Pawar at Wankhede Stadium stand naming ceremony – Shah Times Exclusive
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा, शरद पवार और अजीत वाडेकर के नाम पर स्टैंड्स का भव्य उद्घाटन
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा, शरद पवार और अजीत वाडेकर के नाम पर स्टैंड्स का आधिकारिक उद्घाटन हुआ। इस समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई हस्तियों ने भाग लिया। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में गौरवशाली क्षण रहा।
मुंबई,(Shah Times) । भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, एनसीपी (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और महान बल्लेबाज अजीत वाडेकर के नाम पर मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड्स का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वानखेड़े स्टेडियम के ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 का नाम ‘शरद पवार स्टैंड’, ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 को ‘अजीत वाडेकर स्टैंड’ और दिवेचा पवेलियन लेवल 3 को ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ नाम दिया गया है। साथ ही, पूर्व एमसीए अध्यक्ष अमोल काले के नाम पर एसोसिएशन कार्यालय के लाउंज का उद्घाटन भी किया गया।
इस मौके पर रोहित शर्मा ने भावुक होते हुए कहा, “बचपन से मैंने केवल मुंबई और भारत के लिए खेलने का सपना देखा था, लेकिन आज जब इस ऐतिहासिक मैदान पर मेरे नाम का स्टैंड बन चुका है, तो वह एहसास शब्दों से परे है।” उन्होंने अपने परिवार, माता-पिता, भाई, पत्नी और मुंबई इंडियंस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बिना यह संभव नहीं था।
रोहित ने यह भी कहा कि “जब मैं 21 तारीख को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करूंगा, तो अपने नाम के स्टैंड के सामने खेलना मेरे लिए अवास्तविक अनुभव होगा।”
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एमसीए के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि, “हम उन महान हस्तियों का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। शरद पवार के बीसीसीआई और एमसीए में योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। यह नामकरण एक सही और ऐतिहासिक कदम है।”
इस अवसर पर यह भी उल्लेखनीय रहा कि दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट जैसे महान खिलाड़ियों के नाम पर पहले से ही वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड्स मौजूद हैं, और अब इस सूची में रोहित शर्मा, पवार और वाडेकर जैसे नाम जुड़ने से इसका गौरव और बढ़ गया है।
वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड्स के नामकरण का यह आयोजन केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। रोहित शर्मा जैसे वर्तमान खिलाड़ियों को यह सम्मान मिलना इस बात का संकेत है कि मेहनत, समर्पण और उपलब्धियों को आज का भारत तत्काल पहचान और सम्मान दे रहा है।
RohitSharma #WankhedeStadium #SharadPawar #AjitWadekar #MCA #CricketNews #MumbaiCricket #WankhedeUpdates #IndianCricket #RohitSharmaStand #DevendraFadnavis