
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and the state cabinet honor Indian Army’s Operation Sindoor success – Shah Times
उत्तराखण्ड मंत्रिपरिषद ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई
उत्तराखण्ड मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्रालय को सर्वसम्मति से बधाई दी। जानिए क्या कहा प्रस्ताव में।
देहरादून,(Shah Times)। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उत्तराखण्ड मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता को लेकर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्रालय के प्रति आभार प्रकट करते हुए सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया।
मंत्रिपरिषद द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर न केवल भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम का प्रमाण है, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और आत्मबल की जीवंत मिसाल भी है। यह सैन्य अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भारतीय रक्षा इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में सदैव स्मरणीय रहेगा।
सरकार की ओर से यह प्रस्ताव भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा, जिससे उत्तराखण्ड की जनता की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया जा सके। इस ऐतिहासिक निर्णय के माध्यम से राज्य सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि उत्तराखण्ड वीरभूमि के रूप में न केवल प्रसिद्ध है, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़े हर निर्णायक क्षण में अपनी भागीदारी निभाने को भी तत्पर रहता है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा,
“उत्तराखण्ड की धरती देश को वीर सपूत देने वाली भूमि है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। यह भारतीय सेना की रणनीतिक दक्षता और पराक्रम का परिचायक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय की दूरदर्शिता ने इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाई है।”
OperationSindoor #PushkarSinghDhami #IndianArmy #ModiGovt #UttarakhandNews #NationalSecurity