
NSA Ajit Doval speaks with Chinese Foreign Minister Wang Yi on India’s anti-terror stance after the Pahalgam attack – Shah Times Report
पहलगाम हमले के बाद भारत की कूटनीतिक रणनीति और चीन की मध्यस्थ भूमिका
पहलगाम आतंकी हमला: भारत की कूटनीतिक दृढ़ता और चीन की मध्यस्थता पर अजीत डोभाल-वांग यी वार्ता
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई अहम बातचीत में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता दोहराई, वहीं चीन ने भारत-पाकिस्तान से शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद जताई।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले ने एक बार फिर क्षेत्रीय स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस संवेदनशील परिस्थिति में भारत ने जहां निर्णायक कार्रवाई का संकेत दिया, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की चीन के वरिष्ठ नेता वांग यी से हुई टेलीफोन वार्ता ने कूटनीतिक संतुलन को एक नई दिशा दी है।
डोभाल ने साफ शब्दों में कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई अपरिहार्य थी। यह वक्तव्य केवल भारत की नीति स्पष्ट नहीं करता, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत अब जवाबदेही से पीछे नहीं हटेगा।
चीन का रुख इस बार अपेक्षाकृत संतुलित नजर आया। वांग यी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट रुख लिया। साथ ही, उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने और संवाद के जरिए समाधान खोजने का आग्रह किया। चीन की यह कूटनीतिक मुद्रा, हालांकि पाकिस्तान की पारंपरिक भूमिका से भिन्न है, परंतु यह बीजिंग की व्यापक रणनीतिक सोच का भी संकेत देती है।
यह बातचीत उस समय हो रही है जब वैश्विक परिदृश्य अस्थिरता और भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धाओं से घिरा हुआ है। एशिया में शांति बनाए रखना केवल भारत और पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्राथमिकता होनी चाहिए।
भारत के ‘युद्ध अंतिम विकल्प’ के सिद्धांत के साथ खड़ा होना यह दर्शाता है कि देश भावनाओं के बजाय विवेक से निर्णय ले रहा है। लेकिन यह भी स्पष्ट है कि भारत अब आतंकवाद को “अंतरराष्ट्रीय दया” की भावना से नहीं देखेगा, बल्कि ठोस कार्रवाई के सिद्धांत पर चलेगा।
इस संवाद से एक नई उम्मीद जगी है कि भारत-पाक संबंधों में ठहराव की बजाय कोई रचनात्मक प्रक्रिया शुरू हो सके। हालांकि इसका रास्ता लंबा और जटिल है, परंतु पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद यदि कोई भी पक्ष मौन रहता है, तो वह सिर्फ आतंकवाद को ताकत देगा।
#AjitDoval #WangYi #PahalgamAttack #IndiaPakistan #SouthAsiaPeace #ShahTimes #ChinaIndiaRelations #AntiTerrorAction #NoToWar #DiplomacyFirst