
तेल अवीव । इजरायल हमास संघर्ष आखिर जंगबंदी के पायदान पर आ गया है. 47 दिन बाद कुछ ही घंटे में गाजा में बम, गोलियों की तड़तड़ाहट और फाइटर जेट्स की आवाजें बंद हो जाएंगी।
इजरायली कैबिनेट ने हमास के साथ जंग में जंगबंदी को मंजूरी दे दी है इसके एवज में हमास इजरायल के 50 बंधकों को छोड़ेगा।हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में अचानक हमला कर लगभग 240 बंधकों को किडनैप कर लिया था,50 बंधकों के बदले में इजरायल 150 फिलिस्तीन बंधकों को भी रिहा करेगा है।
इजरायल सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक अगले 4 दिनों में हमास इन बंधकों को रिहा करेगा. डील के मुताबिक बंधकों को छोड़ने के बदले इजरायल 150-300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इसके साथ इजरायल चार दिन का सीजफायर करेगा।
इजरायल हमास जंग की शुरुआत के बाद यह पहली बार होगा, जब गाजा पर बम नहीं गिरेंगें। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘इजरायली सरकार सभी बंधक बनाए गए लोगों को घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज रात सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले चरण को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कम से कम 50 महिलाओं और बच्चों को चार दिनों में रिहा किया जाएगा इस दौरान लड़ाई में शांति बनी रहेगी।’ इसके बाद हर रोज 10 बंधकों को रिहा करने पर एक दिन का सीजफायर होगा।
बयान में आगे कहा गया कि इजरायली डिफेंस फोर्स सभी बंधकों के घर आने और हमास के पूरी तरह खात्मे तक नहीं रुकेगी। इजरायल फिलिस्तीनी महिलाओं और नाबालिगों को जेल से रिहा करने और उन्हें अपने घर लौटने की इजाजत देगा। इनमें ज्यादातर पूर्वी यरूशलम और वेस्ट बैंक के हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 350 फिलिस्तीनी नाबालिगों और 82 महिलाओं को रिहा किया जाएगा। इसके साथ ही इजरायल गाजा में मानवीय सहायता को मंजूरी देते हुए ईंधन की सप्लाई करने देगा।
Israel Hamas Ceasefire,Israeli Defense Force, Palistine, Ceasefire,