
6 माह से नाबालिग बेटी को ही बना रहा था हवस का शिकार
बुढ़ाना,(Shah Times)। एक कलयुगी सौतेले पिता ने पिता और बेटी के पाक रिश्ते को तार तार करके रख दिया। पिता अपनी बेटी को छह माह से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। यह पोल पट्टी तब खुली जब आरोपी ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। भौंराकलां पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नाबालिग किशोरी का मेडिकल कराया गया है। फुगाना सीओ के निर्देश पर भौंराकलां थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने एक महिला की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया। जिसमें पुलिस ने 40 वर्षीय आरोपी जितेन्द्र वाल्मीकि पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम अलावलपुर को त्वरित कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। आरोपी ने अपने जुर्म का इकबाल किया है।
पुलिस के अनुसार एक महिला ने बताया कि उसका पति उसकी 15 साल की पुत्री के साथ लगभग छह माह से मारपीट और भय दिखाकर रेप कर रहा था। बीती 09 मई की देर रात्रि आरोपी ने विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और घर से निकालकर उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पुत्री से फिर रेप किया। आरोपी को पुलिस ने गांव के गेट से पकड़ा है। टीम में दारोगा रामकिशन शर्मा, कांस्टेबल नवीन व विधाराम शामिल रहे।