इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी

#ShahTimes
#ShahTimes

सत्यप्रेम की कथा’ प्रदर्शित हो गयी है फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले है

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म सत्यप्रेम की कथा को मिल रहे प्यार से इमोशनल हो गये हैं।


कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ प्रदर्शित हो गयी है।फिल्म सत्यप्रेम की कथा को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले है। इस फिल्म को दशकों ने खूब प्यार दिया है। फैंस से मिले इस सपोर्ट ने कार्तिक और कियारा इमोशनल हो गये और उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में नोट शेयर करते हुए कहा, फिल्म को मिले रिव्यू पढ़कर बेहद इमोशनल महसूस कर रही हूं। कथा मेरे लिए एक खास किरदार है, जो सोशल मैसेज देती है और आज आप सभी को उसे इतना प्यार देते हुए देखकर मेरे दिल भर गया है।

वहीं कार्तिक आर्यन भी सत्यप्रेम की कथा को मिले प्यार से खुश हैं। कार्तिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ की रिलीज के बाद भगवान का शुक्रिया अदा करने सीधा सिद्धिविनायक मंदिर गए। उन्होंने अपने इस मंदिर की विजिट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही कार्तिक ने कैप्शन में कहा, आप सभी का सच्चा प्यार पाकर बेहद खुश हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here