
भोपाल (शाह टाइम्स) रेलवे ने श्रद्धालुओं और यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मैसूर-लखनऊ और मैसूर-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर जाएगी।
ये है टाइम टेबल
भोपाल रेल मंडल के सूत्रों ने आज बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 06221 मैसूर-लखनऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (01 ट्रिप) चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को मैसूर स्टेशन से सुबह 07.30 बजे रवाना होगी और इटारसी व मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन शाम 16.00 बजे लखनऊ स्टेशन पर रात्रि 20.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन मांड्या, केंगेरी, क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु), यशवंतपुर जंक्शन, तुमकुर, अरसीकेरे जंक्शन, कदुर, चिकजाजुर जंक्शन, दावणगेरे, हरिहर, रानीबेन्नूर, हावेरी, श्री सिद्धारुधा स्वामी (हुबली) जंक्शन, धारवाड़, लोंडा जंक्शन, खानपुर, बेलगाम, गोकक रोड, घाटप्रभा, रायबाग, कुदाची, मिराज जंक्शन पर रुकेगी। सांगली, कराड, पुणे जंक्शन, दौंड कॉर्ड लाइन, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी स्टेशन। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य श्रेणी के 10 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे. इसी प्रकार रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन संख्या 06217/06218 मैसूर-टुंडला-मैसूर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (01-01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 06217 मैसूर-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी को मैसूर स्टेशन से 21.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 13.10 बजे इटारसी, चौथे दिन दोपहर 02.05 बजे प्रयागराज और सुबह 09.30 बजे टूंडला स्टेशन पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 06218 टूंडला-मैसूर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी को टूंडला स्टेशन से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 20.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी, इटारसी और रूट पर अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 09.30 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन मांड्या, रामानगरम, केंगेरी, क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना (बेंगलुरु), यशवंतपुर जंक्शन, तुमकुर, अरसीकेरे जंक्शन, कदुर, चिकजाजुर जंक्शन, दावणगेरे, हरिहर, रानीबेन्नूर, हावेरी, श्री सिद्धारुधा स्वामी (हुबली) जंक्शन, धारवाड़, अलनावर जंक्शन, लोंडा जंक्शन, खानापुर, बेलगावी, गोकक रोड, घाटप्रभा, रायबाग पर रुकेगी। दोनों दिशाओं में कुदाची, मिराज जंक्शन, पुणे जंक्शन, दौंड कॉर्ड लाइन, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा जंक्शन स्टेशन। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोचों सहित कुल 17 कोच होंगे.