
”महात्मा गांधी कहते थे-खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं”: शिवराज सिंह
भोपाल । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) का आज जयंती पर मध्यप्रदेश (mp) में उनका स्मरण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का स्मरण करते हुए लिखा है, ‘महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) कहते थे-खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। विश्व में सत्य एवं अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। पूज्य बापू का जीवन और विचार देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शिवराज सिंह चौहान ने लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) का स्मरण करते हुए कहा, ‘जय जवान, जय किसान के अमर उद्घोष से संपूर्ण राष्ट्र में नई ऊर्जा का संचार करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित आपका जीवन देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।’
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्य सरकार के मंत्री और अनेक राजनेताओं ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) का जयंती पर उनका स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।