
नयी दिल्ली (शाह टाइम्स) सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के केन्द्रीय बजट में कई वस्तुओ के दाम में घटोतरी की है जिससे बजट लागू होने के बाद वस्तुओ की कीमत कम हो जायेंगी।
कुछ जरुरी वस्तुओ की कीमत में होगी कमी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए इलैक्ट्रॉनिक्स सामान ,36 प्रकार कि दवाई, कैंसर की दवा , इलैक्ट्रिक गाडी ,
मोबाइल ,मोबाइल कि बैटरी, फिश पेस्ट, चमडे से बना हुआ सामान और LED TV इत्यादि के शुल्क में कमी करने की घोषणा की है
इसके अलावा कोबाल्ट , लिथियम-आयन बैटरी , जिंक और कुछ अन्य खनिजों के शुल्क में भी कमी की जायेगी।
इन वस्तुओ की बढ़ाई जा सकती हे कीमत।
बजट में फ्लैट पैनल डिस्प्ले और TV डिस्प्ले तथा फैबरिक पर शुल्क बढने से इनकी कीमतें बढ सकती हैं।