
फिल्मकार राजकुमार कोहली
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का आज निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
बताया जा रहा है कि राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) आज सुबह नहाने केलिए बाथरूम गए थे, लेकिन बहुत देर तक वह बाहर नहीं निकले। इसके बाद उनके बेटे अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और फिर पिता को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का जन्म 1930 में लाहौर में हुआ था। राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) ने अपने सिने करियर की शुरूआत बतौर निर्माता 1963 में प्रदर्शित पंजाबी फिल्म ‘सपनी’ से की। राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) की शादी पंजाबी फिल्म अभिनेत्री निशि से हुई थी, जिन्होंने राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) निदेर्शत 1963 में प्रदर्शित फिल्म पिंड दी कुड़ी में काम किया था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इसके बाद राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) ने हिंदी फिल्म ‘लुटेरा’ बनायी। राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) ने 1976 में प्रदर्शित मेगा मल्टीस्टारर सुपरहिट ‘नागिन’ (Nagin) और 1979 में मल्टीस्टारर ‘जानी दुश्मन’ (Jani Dushman) का निर्माण और निर्देशन किया। 1984 में राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) ने सुपरहिट फिल्म राजतिलक निर्देशित की। 1992 में राजकुमार कोहली ने अपने पुत्र अरमान कोहली को फिल्म विद्रोही के जरिये बतौर अभिनेता लांच किया। राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को 2002 में रिलीज हुई अपनी अंतिम फिल्म ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ में निर्देशित की थी।
राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) के करियर की अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में ‘बदले की आग’, ‘नौकर बीवी का’, ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘इंसानियत के दुश्मन’, ‘इंतकाम’, ‘साजिश’, ‘बीस साल बाद’, ‘पति पत्नी और तबायफ’ प्रमुख है।