उत्तराखण्ड की तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित

कांग्रेस ने गुनसोला, गोदियाल व टम्टा को बनाया प्रत्याशी

नैनीताल उधम सिंह नगर व हरिद्वार को किया होल्ड

देहरादून,(Shah Times)। कांग्रेस हाईकमान ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दूसरी लिस्ट जारी की है, दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, टिहरी से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया गया है।

भाजपा ने उत्तराखण्ड में पहले ही 3 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिये हैं। बीती 2 मार्च को भाजपा ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये थे, जिसमें टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया तो अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट से अजय टम्टा और नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से अजय भट्ट को फिर से टिकट दिया है, भाजपा ने इस बार इन तीनों सीटों पर कोई बदलाव नहीं किया, वहीं, कांग्रेस ने गढ़वाल संसदीय क्षेत्र व टिहरी से नये चेहरों पर दावं लगाया है, जबकि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से पूराने उम्मीदवार प्रदीप टम्टा पर ही भरोसा जताया है, यहा से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का भी नाम चल रहा था।

कांग्रेस ने इस बार गढ़वाल लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल को मैदान में उतारा है, पिछली बार इस सीट पर कांग्रेस के टिकट से मनीष खंडडूी ने चुनाव लड़ा था, खंडडूी ने दो दिन पहले ही भाजपा की सदस्यता ले ली थी। टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया गया है, इस सीट पर कांग्रेस ने चेहरे को बदला है, पिछली बार प्रीतम सिंह इस सीट से माला राज्य लक्ष्मी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरे, लेकिन प्रीतम सिंह को हार झेलनी पड़ी थी, इस बार भी पार्टी प्रीतम सिंह को ही टिकट देना चाह रही थी, मगर प्रीतम सिंह के इंकार के बाद जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया गया है, यहां से नवप्रभात और नवीन जोशी भी टिकट मांग रहे थे।

वहीं, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रदीप टम्टा के नाम पर कांग्रेस ने फिर से मुहर लगाई है। पिछली बार भी प्रदीप टम्टा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था, लेकिन अजय टम्टा से हारगये थे। इस सीट पर पिछली बार की तरह इस बार भी दोनों ही पुराने प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे।

हरिद्वारः भाजपा-कांग्रेस असमंजस में

उत्तराखण्ड की हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर भाजपा और कांग्रेस असमंजस की स्थिति हैं, भाजपा ने भी उत्तराखण्ड की पांच में से तीन सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किये हैं, वहीं कांग्रेस ने भी अभी तक तीन ही उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। हरिद्वार सीट पर न कांग्रेस ने अभी पत्ते खोले और न ही भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा ने गढ़वाल लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी नहीं उतारा है, जबकि, कांग्रेस ने नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर अभी प्रत्याशी नहीं उतारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here