
After Operation Sindoor, where India targeted terrorist camps in Pakistan, a nationwide alert has been issued; over 200 flights canceled and 18 airports temporarily shut
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमलों के बाद देश में हाई अलर्ट जारी, 200 से अधिक उड़ानें रद्द और 18 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद।
(शाह टाइम्स) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले कर उन्हें नष्ट कर दिया। इन हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है।
18 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद
सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र भारत सरकार ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 18 एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट शामिल हैं।
उड़ानों पर भारी असर: 200 से अधिक फ्लाइट्स रद्द
ऑपरेशन सिंदूर के बाद हवाई सेवाओं पर भारी प्रभाव पड़ा है। अब तक 200 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। इनमें इंडिगो एयरलाइंस ने अकेले 165 उड़ानों को रद्द किया है। दिल्ली एयरपोर्ट से भी 35 से अधिक उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें 23 घरेलू प्रस्थान, 8 आगमन और 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।
इंडिगो ने प्रमुख शहरों की उड़ानें रद्द कीं
इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर जैसे शहरों के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच अवश्य करें।
एयरलाइंस का बयान: यात्रियों को राहत देने की कोशिश
एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि उसने 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की उड़ानें रद्द कर दी हैं। यात्रियों को टिकट रद्द करने या दोबारा बुक करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर: कतर एयरवेज की कार्रवाई
पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण कतर एयरवेज ने पाकिस्तान के लिए सभी उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं। वहीं स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस भी रद्द उड़ानों के लिए यात्रियों को पूरा रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प दे रही हैं।