
After Operation Sindoor, Pakistan admitted the death of 26 terrorists and threatened India. The Pakistani army termed the attack a violation of sovereignty and warned of retaliation
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 26 आतंकियों की मौत की पुष्टि करते हुए भारत को धमकी दी। पाक सेना ने इसे संप्रभुता का उल्लंघन बताया और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस्लामाबाद (शाह टाइम्स) भारत द्वारा किए गए सफल “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पाकिस्तान की ओर से हताशा और चिंता से भरा बयान सामने आया है। पाकिस्तानी सेना ने पहली बार स्वीकार किया है कि इस हमले में उसके 26 आतंकी मारे गए और 46 घायल हुए हैं। इसके साथ ही भारत को खुलेआम धमकी भी दी गई है। पाकिस्तान की सेना ने भारत पर “कायराना हमला” करने का आरोप लगाया है और इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है।
डीजी आईएसपीआर का बयान: जवाब देते रहेंगे
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता और डीजी आईएसपीआर जनरल अहमद चौधरी ने कहा, “भारत की आक्रामकता का पाकिस्तान मजबूती से जवाब दे रहा है और देता रहेगा। अगर भारत को हमारी सैन्य ताकत पर कोई भ्रम है, तो वह जल्द ही दूर हो जाएगा।” उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान आत्मरक्षा में कार्रवाई कर रहा है और भारतीय हमले को युद्ध की कार्रवाई करार दिया।
हवाई सीमा का उल्लंघन नहीं हुआ – पाकिस्तान
जनरल चौधरी ने यह भी कहा कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की हवाई सीमा का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मिसाइल हमले भारत की सीमा से ही किए गए, और किसी भी भारतीय विमान को पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भी भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं किया।
सीमा पर झड़पें, कई मौतें
पाकिस्तानी सेना ने यह भी बताया कि एलओसी पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच झड़पें हुई हैं। उन्होंने भारतीय सेना को संघर्ष विराम उल्लंघन का दोषी ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान ने उन भारतीय चौकियों को नष्ट किया है, जहां से गोलाबारी की जा रही थी। पाकिस्तान की ओर से की गई बमबारी में नागरिक हताहत हुए हैं, हालांकि इसके प्रमाण सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
प्रधानमंत्री शाहबाज और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत के हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “हम युद्ध की कार्रवाई का जवाब देने का अधिकार रखते हैं। पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक है।”
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि “पाकिस्तानी नागरिकों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे,” जबकि सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भारत के हमले को अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करार दिया।
बौखलाहट आई खुलकर सामने
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद को करारा झटका देने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट खुलकर सामने आ गई है। आतंकी ढांचों पर हुए हमले की स्वीकारोक्ति के साथ-साथ भारत को धमकी देना, पाकिस्तान की रणनीतिक हताशा का परिचायक है। अब यह देखना अहम होगा कि आने वाले दिनों में क्षेत्रीय हालात किस ओर बढ़ते हैं