Tuesday, September 26, 2023
HomeControversyStarbucks कॉफीहाउस के “Sex Change” वीडियो पर हंगामा बरपा

Starbucks कॉफीहाउस के “Sex Change” वीडियो पर हंगामा बरपा

Published on

भारत में. इन दिनों ‘सेम सेक्स मैरिज’ (Same Sex Marriage) की सुर्खियां उरूज पर है हर तरफ बहस-मुबाहिसा चल रहा है इसी दरमियान दुनिया के मशहूर कॉफीहाउस स्टारबक्स (Starbucks) ने transgender ( ट्रांसजेंडर )पर एड वीडियो जारी कर दिया जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा हो गया ।

स्टारबक्स (Starbucks) ने इस एडवरटाइजमेंट की मुखालफत में सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर #BoycottStarbucks ट्रेंड करने लगा. यूजर्स का इल्ज़ाम है कि स्टारबक्स का एडवरटाइजमेंट भारत में ‘लिंग परिवर्तन'( sex change ) को बढ़ावा देने वाला है।जबकि कई लोग एड वीडियो की बेहद तारीफ कर रहे थे, क्योंकि एड वीडियो समावेशिता (inclusivity ) और ट्रांसजेंडर के हक की अवधारणा ( Concept) पर बेस है। कुछ लोगों ने स्टारबक्स का बाॅयकाट करने का आह्वान किया जिसमें कुछ लोगों ने दावा किया था कि कंपनी भारत में अपने “जाग्रत एजेंडे” का पब्लिसिटी करने की कोशिश कर रही है।

काबिले जिक्र है कि मशहूर कॉफीहाउस स्टारबक्स (Starbucks) ने हाल ही में एक नया एड वीडियो जारी किया है जिसका मकसद ट्रांसजेंडर इंसानों की समझ और कबूलियत को बढ़ावा देना है, एड वीडियो एक ट्रांसजेंडर औरत की कहानी बताता है जो लंबे वक्त तक अलग रहने के बाद अपने मां बाप के साथ फिर से जुड़ जाती है। इसको ‘#ItStartsWithYourName’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर एड वीडियो के तौर रिलीज किया गया था।

एड वीडियो में स्टारबक्स कॉफीहाउस पर एक बुजुर्ग मां बाप को बैठे दिखाया गया है. वो अपने बेटे अर्पित का आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं लेकिन अर्पित की जगह अर्पिता की कॉफी हाउस में एंट्री होती है दरअसल, अर्पिता ही अर्पित है जिसने अपना लिंग परिवर्तन। ( Sex Change ) करवा कर लड़की की शक्ल सूरत बना ली है।

Courtesy Starbucks

मशहूर कॉफीहाउस स्टारबक्स (Starbucks) के इस एड वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और कंपनी पर ‘सेम सेक्स मैरिज’ और ‘लिंग परिवर्तन’ को बढ़ावा देने का इल्ज़ाम लगाने लगे।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड एड वीडियो मैं दिखाया गया है कि स्टारबक्स कॉफी हाउस में बैठे बुजुर्ग मां-बाप अपने बेटे अर्पित के आने का इंतजार कर रहे होते हैं.अर्पित के बाप बेचैन और परेशान दिखाई दे रहे हैं और अर्पित की मां उनसे परसकून (calm down) में रहने और गुस्सा न करने की गुजारिश करती नजर आ रही हैं. थोड़ी देर में वहां घबराई हुई एक लड़की की स्टारबक्स कॉफी हाउस दाख़िल होती है वह उन दोनों को पास आकर बैठ जाती है. वीडियो के मुताबिक, वही अर्पित है. सेक्स तब्दील करवाकर वो लड़का से लड़की बन गया है।

बेटे में ये तब्दीली देखकर बाप पहले तो उसे कबूल नहीं करते, लेकिन बीवी के समझाने के बाद समझौता कर लेते हैं. तनाव के इस माहौल में बाप कॉफी के लिए ऑर्डर देते हैं. कॉफी तैयार होने पर आवाज आती है- ‘अर्पिता के लिए 3 कोल्ड कॉफी.’ इस तरह अर्पित के बाफू अपने बेटे के ‘अर्पिता’ होने की सहमति दिखाते हुए उसके नए नाम से कॉफी का ऑर्डर कर दे देते हैं।

कॉफीहाउस स्टारबक्स (Starbucks) के इस एडवरटाइजमेंट पर यूजर्स तरह-तरह की राय (feedback) देते नजर आ रहे हैं.

Retired IAS एम नागेश्वर राव ने लिखा- Starbucks India आप यहां बिजनेस करने आए हैं या बकवास को प्रमोट करने ?

अभिनव माथुर नाम के यूजर ने लिखा- भारत में सिर्फ अपनी कॉफी बेचिए, मुफ्त की सलाह नहीं. वहीं, प्रांजल नाम के यूजर ने लिखा- स्टारबक्स को ऐसा ऐड वीडियो बनाने वाली एजेंसी को बर्खास्त करने की सख्त जरूरत है।

Starbucks ,Sex Change,transgender, Shah Times,शाह टाइम्स

Latest articles

Latest Update

इंटरसिटी एक्सप्रेस में मुसाफिरों की परेशानियों से रूबरू हुए राहुल गांधी

बिलासपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ करने के बाद...

उत्तरकाशी में एक बार फिर डोली धरती

कोठीगाड रेंज हिमांचल बार्डर रहा भूकंप का केंद्र ।। इस साल चार-पांच बार आया भूकंप...

चेन्नई स्थित पेगाट्रॉन कॉर्प ने आग लगने के बाद “Apple iPhone” असेंबल पर लगाई रोक 

नई दिल्ली l चेन्नई स्थित ताइवानी फर्म पेगाट्रॉन कॉर्प कंपनी जो भारत में एप्पल...

मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘सरकार की अंतरात्मा झकझोर जानी चाहिए’

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक विशेष समुदाय के स्कूली छात्र...

चुनावी मौसम में क्यों बदल जाती हैं सियासी दलों की जुबान

तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस में हो रही सीधी लड़ाई हैदराबाद से तौसीफ़ कुरैशी हैदराबाद। जब...

वादी ए कश्मीर में पहली बर्फबारी के साथ हल्की बारिश

स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग के अफरवाट पहाड़ों, बांदीपोरा में राजदान टॉप, सदना टॉप, पीर पंजाल...

उर्दू भाषा का हिंदीकरण करने का चल रहा षडयंत्र: उमर कासमी

  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव उमर कासमी ने बीईओ और शिक्षकों पर...

शाहरुख और सलमान ने शिंदे के आवास पर भगवान श्री गणेश के किए दर्शन

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने बीती शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री...

बबली बाउंसर को एक साल मुबारक हो : तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर के प्रदर्शन के एक साल पूरे मुंबई l बॉलीवुड...