
AIMIM MP Asaduddin Owaisi mocks Pakistan Army for gifting a fake Chinese military photo as proof of victory over India – Shah Times Exclusive
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की सेना द्वारा चीनी सैन्य ड्रिल की पुरानी फोटो को भारत पर ‘हमले की जीत’ बताने पर तीखा तंज कसा। बोले – नकल के लिए भी अकल चाहिए।
दुनिया का सबसे सस्ता फोटोग्राफिक युद्ध शायद पाकिस्तान ने ही छेड़ा है — बस गूगल से फोटो उठाओ, फ्रेम में जड़ो और प्रधानमंत्री को तोहफे में पकड़ा दो।
अब जनरल आसिम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक “ऐतिहासिक” तस्वीर भेंट की — जिसमें ना भारत है, ना हमला, ना विजय। तस्वीर है चीन की, साल 2019 की, और हथियार हैं PHL-03 रॉकेट लॉन्चर। लेकिन मंशा? “भारत पर पाकिस्तानी विजय” की झूठी गाथा रचना।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हास्यास्पद हरकत पर तंज की मिसाइल दागी: “नकल के लिए भी अकल चाहिए… और इन जोकरों के पास तो वो भी नहीं है।” कुवैत में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा-प्रेम पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने साफ कहा — “ये लोग जो भी कहें, उस पर यकीन करने से पहले नमक का पूरा डब्बा छिड़कना ज़रूरी है।”
असल में पाकिस्तान का ये ‘फोटो प्रेम’ कोई नई बात नहीं। जब उनके पास असली जीत नहीं होती, तो वे झूठी तस्वीरों से काम चलाते हैं। शायद अगली बार कोई NASA की मार्स मिशन वाली फोटो को “PoK में विकास” का सबूत बता दे!
ओवैसी ने TRF (The Resistance Front) का भी ज़िक्र किया, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का नया मुखौटा बताया गया है। उन्होंने बताया कि Pahalgam में हुए हमलों की जिम्मेदारी TRF ने ली — और उसके बयान सीधे पाकिस्तानी मिलिट्री ज़ोन के आसपास से जारी किए गए। यानी आतंकवाद अब पाकिस्तान में खुलेआम “हाइब्रिड ऑफिस” चला रहा है।
अब सवाल ये उठता है कि… पाकिस्तान क्या वाकई इस भ्रम में है कि फोटोशॉप से जंग जीती जा सकती है?
ओवैसी ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए FATF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान की वापसी की पैरवी की। बोले – IMF का 2 अरब डॉलर कहीं आतंकियों के नाश्ते-डिनर में ना खर्च हो जाए।
भारत ने बालाकोट स्ट्राइक में क्या किया?
सबूत दिए – सैटेलाइट इमेज, वीडियो फुटेज, और डैमेज रिपोर्ट्स।
पाकिस्तान ने क्या किया?
गूगल पर “cool war pic” टाइप किया, फोटो डाउनलोड की, और “Made in Pakistan” का स्टिकर चिपका दिया।
ये पाकिस्तान की सामरिक नहीं, सिनेमैटिक स्ट्रैटेजी है – ड्रामा, सस्पेंस और नकली हीरोइज़्म। लेकिन इस बार स्क्रीनप्ले थोड़ा जल्दी लीक हो गया।
जनरल आसिम मुनीर की ये ‘फ्रेम की हुई गलती’ बताती है कि पाकिस्तान अब केवल सैन्य ताकत में नहीं, बल्कि तर्क और तथ्यों में भी फिसड्डी होता जा रहा है। ओवैसी का कटाक्ष सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि उन सबक का हिस्सा है जो भारत को पाकिस्तान की मनोवैज्ञानिक चालों से सतर्क करता है।
#AsaduddinOwaisi #PakistanArmy #FakePhoto #AseemMunir #ShahbazSharif #ChineseMilitaryDrill #TRF #LashkarETayyiba #FATF #PakistanPropaganda #ShahTimes #IndiaPakistan #MilitaryControversy #SatireNews #PoliticalSatire #BreakingNews #IndiaDefense #FakeVictory #KuwaitSpeech