
Pahalgam Terrorist Attack
Pahalgam Terrorist Attack के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। लगातार राजनाथ सिंह सेना अध्यक्षों के साथ बैठकें जारी है।
नई दिल्ली (Shah Times): Pahalgam Terrorist Attack के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। लगातार राजनाथ सिंह सेना अध्यक्षों के साथ बैठकें जारी है। भारत की सीमा जहां भी लगती है वहां पर सेनाओं को हई अलर्ट पर रखा गया है। ऐसे में अब सवाल यही है कि भारत सरकार इसका बदला लेने के लिये क्या करना वाली है क्या भारत एयरस्ट्राईक करेगा या फिर सर्जिकल स्ट्राईक या फिर इस बार सीधा पीओके पर हमला कर पाकिस्तान की कमर तोड़ने की तैयारी हैं।
अजित डोभाल की हो सकती है रणनीति
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एनएसए अजित डोभाल पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। डोभाल पीएम को रक्षा मंत्रालय में हुई बैठक पर ब्रीफ देंगे।
आईबी और रॉ से लिये जा रहे हैं इनपुट
आईबी और रॉ से इनपुट लिए जा रहे हैं। निहत्थे और बेसहारा पर्यटकों पर आतंकियों के द्वारा कायराना तरीके से हमला करने की घटना की चौतरफा आलोचना हो रही है। बता दें कि अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में पर्यटक घूम रहे थे, तभी अचानक उन पर गोलीबारी कर दी गई।
पुलवामा पार्ट-2 का दिया जा रहा है नाम
जहां तक पहलगाम और पुलवामा हमलों की तुलना की बात है, तो दोनों को अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है। 2019 के पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ था, जबकि पहलगाम में मंगलवार को हमला सैलानियों पर हुआ है। ऐसे में बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसा ऑपरेशन फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। लेकिन मोदी-शाह की जोड़ी के संभावित कदमों के बारे में अनुमान लगाना मुश्किल है।
शाह ने पहले ही कर दिया है ऐलान
शाह ने 2025 में पुलवामा हमले की बरसी पर कहा था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक जैसे कदमों से आतंकियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में अगर कोई बड़ा हमला होता है तो भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक जैसे कदम उठा सकता है, जैसा कि बालाकोट में हुआ।
भारतीय क्रिकेटर्स ने की न्याय की मांग
भारतीय क्रिकेटर्स भी दुश्मनों की इस करतूत के बाद गुस्से में हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने न्याय की मांग की है। गौतम गंभीर ने तो साफ शब्दों में कहा कि भारत इसका जवाब देगा। वहीं, विराट कोहली, शुभमन गिल, वीरेंद्र सहवाग समेत तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने इस घटना को दुखद बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने तथा जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं।
कांग्रेस कोई राजनीति नहीं करेगीः कर्रा
पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और जम्मू कश्मीर की तमाम कांग्रेस यूनिट इस घटना की निंदा करती है। जिन लोगों ने जान गंवाई है, प्रार्थना है कि उन्हें स्वर्ग में जगह मिले। इस दिल दहला देने वाली घटना के ऊपर कांग्रेस कोई राजनीति नहीं करेगी। हम उन पीड़ित परिवारों के दुख में शामिल हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खोया।”
क्या बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर लिखा, “कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका पूरी मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ है।
पुतिन ने जताया दुख
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने शोक संदेश में कहा, “पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर कृपया संवेदना स्वीकार करें, जिसके शिकार विभिन्न देशों के नागरिक हैं। इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि इसके आयोजकों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा।”
जेडी वेंस ने की निंदा
भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने लिखा, “उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हो गए हैं। इस भयानक हमले में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।”
जॉर्जिया मेलोनी ने भी की निंदा
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पर लिखा, “भारत में आज हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुःख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए। इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और समस्त भारतीय जनता के साथ एकजुटता व्यक्त करता है।”
इजरायल भारत के साथ
भारत में इजरायली राजदूत गिदोन सार ने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले से हम बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ एकजुट है।”
भारत को ईरान का समर्थन
ईरानी दूतावास ने एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली स्थित ईरानी गणतंत्र ईरान का दूतावास जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं। हम भारत सरकार और भारत की जनता, विशेषकर इस हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
संयुक्त अरब अमीरात ने जताई संवेदना भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने ‘एक्स’ पर लिखा: “जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”