
नई दिल्ली,( Shah Times ) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (bjp) के एक सांसद के संविधान बदलने संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह विचार बहुत खतरनाक है तथा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और भी खतरनाक है।
राहुल गांधी ने सोमवार को कहा, “भाजपा सांसद के ‘संविधान बदलने’ वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी खतरनाक है। अब चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है।संविधान या संघविधान, सामाजिक न्याय या शोषण, धर्मनिरपेक्षता या सांप्रदायिकता, नागरिक अधिकार या बेबस जनता, बोलने की आज़ादी या डर भरी चुप्पी, मोहब्बत या नफ़रत,विविधता या एकाधिकार, न्यायपूर्ण व्यवस्था या तानाशाही अन्याय।”उन्होंने कहा, “आज़ादी के संघर्ष से मिली भारत की सबसे कीमती धरोहर, संविधान को बदलने का मतलब देश को गुलामी की ओर धकेलना है।आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला अब आपके हाथों में है।”
आपको बताते चले बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार को कहा कि प्रस्तावना से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द को हटाने के लिए बीजेपी संविधान में संशोधन करेगी. उन्होंने लोगों से लोकसभा में बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत देने का आह्वान किया, ताकि देश के संविधान में संशोधन किया जा सके. हेगड़े ने छह साल पहले भी इसी तरह का बयान दिया था.
हेगड़े ने कहा कि बीजेपी को संविधान में संशोधन करने के लिए और ‘‘कांग्रेस द्वारा इसमें जोड़ी गईं अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए” संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी. उन्होंने कर्नाटक के करवार में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को इसके लिए 20 से अधिक राज्यों में सत्ता में आना होगा।