
Indresh Kumar shahtimesnews
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार की वजह ‘अहंकार’ बताई है। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, भगवान राम की भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई थी
~ Gopi Saini
नई दिल्ली,( Shah Times) । आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा (Loksabhaelection2024) चुनाव नतीजों को भगवान राम का न्याय बताते हुए बीजेपी पर हमला बोला है।
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार की वजह ‘अहंकार’ बताई है। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, भगवान राम की भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई थी, इसलिए 241 पर सिमट गई। इस चुनाव में बीजेपी (Bjp) का अहंकार ध्वस्त हो गया है। उनके बयान के बाद राजनीति में भूचाल आ गया। ऐसा लगा कि संघ बीजेपी नेताओं को नसीहत दे रहा है। हालांकि, अब संघ के सूत्रों का कहना है कि इंद्रेश कुमार का बयान RSS का ‘ऑफिशियल’ स्टेटमेंट नहीं है। यह उनकी निजी राय है।
इंद्रेश कुमार ने अपने बयान में कहा, इन लोगों ने भगवान राम की भक्ति तो की थी, मगर इनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया। आज भगवान राम ने इनके अहंकार को खत्म कर दिया है। ये लोग इस चुनाव में प्रशंसनीय परिणाम नहीं दे पाए। शायद अब इन्हें लोकतंत्र की ताकत का एहसास हो चुका होगा। हालांकि, यह राम जी की ही कृपा थी कि भाजपा (BJP) देश की सबसे बड़ी पार्टी बन सकी, लेकिन इसके बावजूद भी ये लोग राम जी कृपा को नहीं समझ पाए। शायद इसलिए जो शक्ति भाजपा को इस चुनाव में मिलनी चाहिए थी, वो राम जी ने अहंकार के कारण रोक दी।