मेरठ में समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली हार अभी तक पार्टी में रार का कारण बनी हुई है।
शाहवेज खान
मेरठ: शाह टाइम्स। मेरठ में समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली हार अभी तक पार्टी में रार का कारण बनी हुई है और इस हार को लेकर अखिलेश यादव बेहद नाराज है बीते दिनों अखिलेश यादव ने मेरठ के सपा नेताओं को लखनऊ बुलाया जहां पर उनकी अच्छी खासी क्लास लगाई कुछ लोगों को अखिलेश यादव ने बातों की बातों में आईना दिखाया तो कुछ को मैदान में डटकर काम करने की सलाह दी। इस बीच सभी ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर उंगली उठाई क्योंकि समाजवादी पार्टी का संगठन चुनाव में सपा प्रत्याशी से पूरी तरह दूरी बनाते हुए देखा था जिसके कारण मामूली अंतर समाजवादी पार्टी की हार का कारण बना। फिलहाल मेरठ के अंदर अधिकतर नेता पार्टी की कमान को लेकर अखिलेश से मिल रहे हैं और मौजूदा जिला अध्यक्ष को हटाने और नए जिला अध्यक्ष को बनाने की मांग कर चुके हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही मेरठ के अंदर समाजवादी पार्टी नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है फिलहाल समाजवादी पार्टी हाई कमान की तरफ से गुर्जर समाज को मेरठ का जिला अध्यक्ष पद देने पर विचार किया जा रहा है हालांकि इसकी अभी तक पूरी तरह पुष्टि नहीं है लेकिन फिर भी प्रबल संभावना गुर्जर समाज को लेकर जताई जा रही है। पार्टी सूत्रों की माने तो बहुत जल्द नए जिला अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी । मेरठ के अंदर तीन नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है और उनमें से ही किसी का जिला अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।
फिलहाल अखिलेश यादव मेरठ के अंदर सपा को मजबूत बनाने की जद्दोजहद में है पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपने नेताओं को एक जुटता की सलाह दे चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी मेरठ का सियासी मैदान सपा नेताओं के लिए खुला नजर आ रहा है कोई भी किसी को एक आंख पसंद नहीं करता। गुडबाजी इतनी हावी हो चुकी है की मजबूत और जीती हुई सीट को भी सपा नेताओं ने जीतने से ज्यादा हराने में विश्वास रखा। अब देखना है कि मेरठ के अंदर समाजवादी पार्टी की रार कहां तक पार्टी को बेकार करती है कुछ दिनों के बाद उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने हैं मीरापुर विधानसभा का कुछ भाग मेरठ के अंदर भी लगता है उसे लेकर भी सियासत तेज हो रही है अब देखना है कि अखिलेश यादव अपनी पार्टी के नेताओं में चल रही रार को किस तरह खत्म करते हैं और किस तरह समाजवादी पार्टी के नेता अपनी पार्टी को मेरठ में नए सिरे से खड़ा करपाते है।