
Shiv Sena leader Sanjay Raut targets the central government over the Jammu and Kashmir terror attack, demands Home Minister Amit Shah’s resignation, citing Indira Gandhi and Lal Bahadur Shastr
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण दिया।
मुंबई (शाह टाइम्स) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले को लेकर राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं और सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है।
राउत ने कहा कि जब देश की सुरक्षा व्यवस्था गृह मंत्रालय और सेना की जिम्मेदारी है, तो ऐसे हमलों के लिए जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि गृह मंत्रालय पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनके किसी मंत्री की जिम्मेदारी होती, तो वे स्वयं इस्तीफा दे चुके होते।
सरकार की गलतियों पर बरसे राउत
संजय राउत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार बार-बार गलतियां कर रही है और उसकी लापरवाही के कारण नागरिकों की जान जा रही है। उन्होंने कहा, “हम इसके लिए सरकार का समर्थन नहीं कर सकते। यह सरकार की नाकामी है, और इसे छिपाया नहीं जा सकता।”
विशेष सत्र बुलाने की मांग
राउत ने सर्वदलीय बैठक को “ताली बजाने का मंच” बताते हुए उसकी आलोचना की और कहा कि कश्मीर जैसे गंभीर मसले पर सिर्फ बैठक नहीं, बल्कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने दो दिन तक कश्मीर और मणिपुर की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की मांग की।
पुलवामा हमला और सर्जिकल स्ट्राइक पर भी उठाए सवाल
राउत ने अपने बयान में पुलवामा हमले का भी ज़िक्र किया और पूछा कि आखिर उस समय कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान का हवाला देते हुए कहा कि चेतावनी के बावजूद जवानों को सड़क मार्ग से ले जाया गया, जो एक बड़ी चूक थी।
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि, “वे तो हर गली-मोहल्ले में सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं। असली हमला इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने किया था। वही होता है असली जवाब।”
प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर नाराजगी
राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की कि उन्होंने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लिया और पूर्व नियोजित चुनावी कार्यक्रम को रद्द नहीं किया, जबकि राहुल गांधी ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विदेश से आए नेताओं को भी कश्मीर के हालात को देखते हुए अपने कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए थे।
नई बहस को दे रहा जन्म
संजय राउत का यह तीखा हमला केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर राजनीतिक हलकों में नई बहस को जन्म दे सकता है। जहां एक ओर देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की मांग कर रहा है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है।